Haryana CET: संयुक्त पात्रता परीक्षा में रखना होगा कई बातों का खास ध्‍यान, पढ़ें क्‍या है पांचवें गोले का फंडा 

Haryana Combined Eligibility Test हरियाणा संयुक्‍त पात्रता परीक्षा में परीक्षार्थियों को कई बातों का खास ध्‍यान रखना होगा। प्रश्‍नपत्र में पांचवां गोला अहम होगा। इसके साथ ही सारे सर्किल खाली छोड़ने पर परीक्षार्थी के अंक कटेंंगे। यह परीक्षा तृतीय क्षेणी के कर्मचारियों की भर्ती के लिए होंगे। 

 

Haryana Combined Eligibility Test 2022: हरियाणा में होने वाली संयुक्‍त पात्रता परीक्षा में परीक्षार्थियों को कई बातों का विशेष तौर पर ध्‍यान रखना होगा, अन्‍यथा उनको इसका खामियाजा भुगतना होगा। परीक्षा के प्रश्‍नपत्र में प्रश्‍नों के उत्‍तर के लिए दिया गया पांचवां गोला महत्‍वपूर्ण होगा। अगर परीक्षार्थी को किसी सवाल का सही जवाब नहीं पता है और उस सवाल का जवाब नहीं देना चाहता है तो उसे पांचवेंं गोले को मार्क करना होगा। सभी सर्किल को खाली छोड़ने पर परीक्षार्थी के अंक कटेंगे।   प्रश्‍नपत्र में पांचवां गोला होगा खास , सारे सर्किल खाली छोड़े तो कटेंगे अंक  

हरियाणा के सरकारी विभागों, बोर्ड-निगमों और स्वायत्त संस्थानों में तृतीय श्रेणी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए पांच और छह नवंबर को होने वाली संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) के लिए तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। प्रदेश में पहली बार होने जा रही सीईटी में हर सवाल के जवाब के लिए पांच गोले (सर्किल) होंगे। अगर अभ्यर्थियों ने इनमें से कोई एक गोला नहीं भरा तो दंड स्वरूप उसके अंक काटे जाएंगे। 

एनटीए ने तैयार करवाई परीक्षा के लिए ओएमआर शीट  

परीक्षा का आयोजन कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने ओएमआर शीट (उत्तर पुस्तिका) तैयार करा ली हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने हालांकि निगेटिव मार्किंग का विरोध करते हुए एनटीए से अनुरोध किया था कि ओएमआर शीट में पांच गोलों की जगह चार गोले ही दिए जाएं जिनमें से किसी एक गोले को भरना अनिवार्य हो। अगर अभ्यर्थी किसी भी विकल्प पर टिक नहीं करता है और चारों गोले खाली छोड़ देता है तो उस प्रश्न का अंक काट लिया जाए। 

प्रश्‍न का उत्तर न पता होने पर पांचवां गोला करना होगा काला   

एनटीए ने एचएसएससी का अनुरोध खारिज करते हुए साफ कर दिया कि अभ्यर्थियों को किसी सवाल के जवाब में चारों विकल्पों से कोई भी नहीं पता है तो उसे पांचवां गोला काला करना होगा। पांचों गोले खाली छोड़ने पर 0.95 अंक काटे जाएंगे। हर सवाल में यही प्रक्रिया दोहराई जाएगी। सीईटी 95 अंकों का होगा, जबकि पांच अंक सामाजिक-आर्थिक मानदंडों के आधार पर दिए जाएंगे। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी के अनुसार, चएसएससी ने एनटीए को परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले 11.36 लाख उम्मीदवारों की सूची सौंप दी है। 

तीन प्रश्नपत्र होंगे, हर प्रश्नपत्र के 24 सेट 

सीईटी चार शिफ्टों में होगा। एनटीए ने सीईटी के तीन प्रश्नपत्र तैयार कराए हैं। हर प्रश्नपत्र के 24 सेट होंगे। अगर किसी परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्र लीक होने की आशंका हुई तो बचे दो प्रश्नपत्रों में से कोई भी प्रश्नपत्र परीक्षार्थियों को दिया जाएगा ताकि परीक्षा रद न करनी पड़े। कुल 100 प्रश्नों में से 25 प्रश्न हरियाणा से जुड़े होंगे। 

इसके अलावा सामान्य ज्ञान, तार्किक, गणित, हिंदी, इंग्लिश, कंप्यूटर की बेसिक जानकारी, दसवीं तक की विज्ञान, अवेयरनेस मेंटल एबिलिटी से संबंधित प्रश्न होंगे। एनटीए परीक्षा के एक महीने के भीतर सीईटी का परिणाम घोषित कर देगा। 

परीक्षा से चार-पांच दिन पहले डाउनलोड किए जा सकेंगे प्रवेश पत्र 

परीक्षा के लिए प्रवेशपत्र चार-पांच दिन पहले डाउनलोड किए जा सकेंगे। सीईटी के लिए प्रश्नपत्र और ओएमआर शीट से लेकर परीक्षा केंद्रों पर सुपरवाइजर की नियुक्ति, सीसीटीवी सहित सहित अन्य सभी प्रबंधों की जिम्मेदारी एनटीए काे दी गई है। 

एनटीए ही उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कराकर अंतिम परिणाम हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को देगा। पेपर लीक और नकल के लिहाज से संवेदनशील पांच जिलों चरखी दादरी, रोहतक, जींद, नूंह और झज्जर में परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाएंगे। महिलाओं और दिव्यांग अभ्यर्थियों को नजदीकी परीक्षा केंद्र दिया जाएगा।