Haryana CET : हरियाणा ने यूपी से लिया सबक, CET के परीक्षार्थियों को मिलेगी परिवहन व आवास की सुविधा 

 

चंडीगढ़ :- उत्तर प्रदेश में अभी हाल ही में पीईटी आयोजित हुआ. उत्तर प्रदेश में पीईटी (PET) में हुई अव्यवस्थाओं से हरियाणा सरकार ने सबक लिया है. अब सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) के अभ्यर्थियों को हरियाणा सरकार परिवहन की सुविधा उपलब्ध करवाएगी. इसके लिए हरियाणा रोडवेज की बसें जिला मुख्यालयों और उप मंडल मुख्यालयों से चलेंगी और अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए आवंटित जिला मुख्यालयों पर छोड़ेगी. 

 
 

एडवांस बुकिंग के लिए विकसित होगा पोर्टल  

वहां से आगे परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन को दी गई है. इसके लिए जिला प्रशासन स्कूल बसों या अन्य वाहनों के माध्यम से उन्हें परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे. CM मनोहर लाल द्वारा इसकी घोषणा की गई है. परिवहन विभाग अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए बसों की Advance Booking हेतु मोबाइल ऐप और पोर्टल विकसित करेगा. इसके माध्यम से अभ्यर्थी बसों की सूचना, Time Table इत्यादि जानकारियां ले सकेंगे और एडवांस बुकिंग भी कर पाएंगे. इससे परिवहन विभाग को रूट प्लान बनाने में भी सहायता होगी. 

हेल्प डेस्क किए जाएंगे स्थापित 

प्रत्येक बस अड्डे पर Help Desk भी बनाये जायेंगे. इसके अलावा, रेलवे का भी सहयोग लिया जाएगा और रेलवे स्टेशनों पर भी हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे. मुख्य सचिव ने कहा कि अभ्यर्थियों के लिए ठहरने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने जिलों में धर्मशालाएं चिह्नित करें और सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के साथ भी Coordination स्थापित कर संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करें. 

परीक्षार्थियों के साथ आने वालों के लिए भी हो अच्छी व्यवस्था 

उन्होंने कहा कि पांच नवंबर को सुबह 10 बजे परीक्षा है, इसलिए संभावित है कि अभ्यर्थी चार नवंबर की रात तक जिलों में आएंगे. इसलिए अपनी तरफ से पूरी तैयारियां रखें. इसके अलावा, अभ्यर्थियों व उनके साथ आने वाले परिजनों के रहने के लिए भी व्यवस्था होगी कौशल ने निर्देश दिए कि सभी जिला उपायुक्त अपने जिलों में अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला परिवहन प्रबंधन समितियों का गठन करें. इसमें पुलिस अधीक्षक और Roadways महाप्रबंधक भी शामिल हो तथा सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाए.