Haryana CET 2022 : साढ़े 11 लाख युवाओं का असमंजस खत्म, 26 हजार Jobs के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा तय समय पर 

Haryana CET 2022 हरियाणा में संयुक्‍त पात्रता परीक्षा (Combined Eligibility Test) को लेकर 11 लाख युवाओं का असमंजस खत्‍म हो गया है। राज्‍य में 26 हजार नौकरियों के लिए संयुक्‍त पात्रता परीक्षा तय तिथि पांच और छह नवंबर को ही होंगे। 

 

Haryana CET 2022: हरियाणा में करीब साढ़े 11 लाख युवाओं का असमंजस खत्‍म हो गया है। राज्‍य में तृतीय श्रेणी (ग्रुप सी) के 26 हजार पदों की भर्ती के लिए पांच और छह नवंबर को होने वाली संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) का रास्ता साफ हो गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) से बृहस्पतिवार को हरी झंडी मिलते ही हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सीईटी की अधिसूचना जारी कर दी है। 

पांच और छह नवंबर काे होगी परीक्षा, सात नवंबर रिजर्व-डे 

अधिसूचना जारी होने के साथ परीक्षा देने वाले करीब साढ़े 11 लाख युवाओं का असमंजस खत्म हो गया है।अधिसूचना जारी नहीं होने पर उनमें इस बात को लेकर भय था कि कहीं परीक्षा ऐन वक्त पर स्थगित न हो जाए।पांच और छह नवंबर को दो शिफ्टों में परीक्षा होगी। सुबह के सत्र में 10 से 11:45 बजे तक परीक्षा होगी, जिसके लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8:30 बजे रखा गया है। इसी प्रकार शाम की शिफ्ट में तीन से 4:45 बजे तक पेपर होगा जिसके लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1:30 बजे निर्धारित किया गया है। परीक्षा में कुल 11 लाख 36 हजार 874 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया है। 

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन 

चंडीगढ़ समेत प्रदेश के 17 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सात नवंबर को रिजर्व डे रखा गया है। अगर किसी केंद्र पर किसी कारण दोबारा परीक्षा करवाने की आवश्यकता पड़ती है तो सात नवंबर को यह परीक्षा करवाई जा सकती है। परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके लिए 100 मिनट का समय परीक्षार्थियों को दिया जाएगा। पांचवां गोला भरने के लिए पांच मिनट अलग से दिए जाएंगे। इस प्रकार परीक्षा का कुल समय 105 मिनट होगा। 

दिव्‍यांग अभ्‍यर्थियों के लिए गृह जिला में ही परीक्षा केंद्र तय करने की होगी कोशिश  

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि दिव्यांग अभ्यर्थियों को गृह जिले में ही परीक्षा केंद्र देने की कोशिश रहेगी। इसी तरह लड़कियों के लिए भी प्रयास किए जाएंगे कि उन्हें अपने या साथ लगते जिलों में ही परीक्षा केंद्र आवंटित हों। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि सीईटी को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक तरीके से कराने के लिए खुद मोर्चा संभालें। 

एचएसएससी चेयरमैन ने भेजा रिमाइंडर, एनटीए ने लगाई मुहर 

सीईटी का सार्वजनिक नोटिस जारी होते ही अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है। सार्वजनिक नोटिस जारी नहीं होने से परीक्षा को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे जिससे युवाओं में बेचैनी थी। दैनिक जागरण ने बृहस्पतिवार के अंक में यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद मुख्य सचिव संजीव कौशल ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से संपर्क करने का निर्देश दिया। शाम को एनटीए से मंजूरी मिलते ही एचएसएससी ने सीईटी की अधिसूचना जारी कर दी।