HBSE Board Exam 2023: विद्यार्थियों में खुशी की लहर, इस बार प्राइवेट स्कूलों में बनाए जाएंगे परीक्षा केंद्र 

 

चंडीगढ़ :- जल्द ही हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) के द्वारा सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं की परीक्षा आयोजित करवाई जानी बाकि है, जिसके लिए शिक्षा बोर्ड ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. अबकी बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) भिवानी के द्वारा March 2023 में होने वाली सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षाओं के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के निजी स्थायी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में भी परीक्षा केंद्र बनाने का निर्णय लिया है.

ग्रामीण निजी विद्यालयों में भी बनाए जाएंगे परीक्षा केंद्र 

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव कृष्ण कुमार और अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड की तरफ से सेकेंडरी और सीनियर सेकंडरी परीक्षाओं के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में Private स्थायी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में March- 2023 की परीक्षाएं करवाने का निर्णय लिया है, और इच्छुक विद्यालय 26 दिसंबर 2022 तक बोर्ड कार्यालय में संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी की सिफारिश के साथ प्रोफॉर्मा भरकर भेजे.

26 दिसंबर 2022 तक कर सकते हैं आवेदन

इसके अलावा बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि विभिन्न दस्तावेजों सहित प्रोफॉर्मे को भरकर शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर निर्धारित तिथि 26 दिसंबर 2022 तक भेजना अनिवार्य होगा. Private स्थायी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाने के लिए उनमे LED, DVR और 16 CCTV कैमरे सभी चालू अवस्था में होने चाहिए. इसके अलावा परीक्षा के समय सभी कैमरे Online होने और परीक्षा केंद्रों को कवर किया जाना बेहद जरूरी है. इन पर लगने वाला सारा का सारा खर्च विद्यालय प्रशासन द्वारा स्वयं वहन किया जाएगा.

सेकेंडरी मे 200 परीक्षार्थी होना आवश्यक

बोर्ड सचिव ने बताया कि सेकेंडरी शिक्षाओं के लिए कम से कम 200 परीक्षार्थी और सीनियर सेकंडरी परीक्षाओं के लिए 150 परीक्षार्थियों का होना आवश्यक है. ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए जाने वाले नए परीक्षा केंद्रों के लिए 12000 रुपये एवं निरीक्षण शुल्क 3000 रुपये निश्चित किया गया है. इसके अलावा बोर्ड अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि इन परीक्षाओं के दौरान उनके स्वयं विद्यालय के परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर ले सकते हैं.