Education news : हरियाणा के सरकारी स्‍कूलाें में बाटें गए टैबलेटों में अपडेट हुआ साफ्टवेयर, अब नहीं चलेगी गंदी साइट 

 

हिसार :- सरकार और शिक्षा विभाग ने अब SDM यानी डिवाइस मैनेजमेंट साफ्टवेयर को अपडेट कर दिया है, ताकि कोई छात्र अन्य Site ना चला पाए. यह छात्रों के लिए अच्छा साबित होगा. MDM साफ्टवेयर भी अपडेट किया है, जिससे छात्र अन्य एक्टिविटी नहीं देख पाएंगे. टैब में हिंदी, सामाजिक सहित तीन Subject है. इसके बाद सभी विषय Add किये जाएंगे. 

पहले चरण में छात्राओं को मिलेंगे टैब 

शुरू में टैबलेट को लेकर छात्रों व अभिभावकों में भ्रांतियां फैली थी कि टैब का बच्चे गलत उपयोग करेंगे. कुछ बच्चों ने ऐसा किया भी था. इस वजह से अभिभावक भी चिंतित थे कि कहीं बच्चे गलत संगत में ना पड़ जाएं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. ई-अधिगम योजना के तहत कक्षा 10वीं व 12वीं कक्षा के अतिरिक्त 11वीं कक्षा की छात्राओं को भी टैब दिए जाएंगे. पहले चरण में सिर्फ छात्राओं को टैबलेट मिलेंगे और दूसरे चरण में छात्रों को टैब दिए जायेंगे. 

स्कूल मुखिया को डाटा एकत्रित करने का दिया आदेश 

इसका उद्देश्य है कि Advance तकनीक के साथ ज्यादा से ज्यादा छात्र जुड़े. टैब में छात्रों को Syllabus , टेस्ट व विषय संंबंधित Video भी हैं. इनको देखकर पढ़ने में भी सहायता होगी. जिला शिक्षा विभाग ने स्कूल मुखिया से छात्राओं का Data एकत्र करके भेजनें को कहा है. इसकी रिपोर्ट हेडक्वार्टर भी भेज दी है. जिलेभर में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली 6050 छात्राएं है. इन सभी को जल्द ही Tab उपलब्ध कराये जायेंगे. ई-अधिगम योजना के अंतर्गत सरकार ने शिक्षा विभाग को आदेश दिए है. सभी जिलो से अवसर इनवेंटैरी Portal के माध्यम से डिटेल मांगी गई है. 

डिप्टी डायरेक्टर ने छात्राओं से की बात 

17 अगस्त को डिप्टी डायरेक्टर इंद्रा बैनिवाल हिसार में दौरे के लिए पहुंची गई थी. उन्होंने छात्रों से टैब के बारे में बातचीत की तो छात्रों ने Software में अन्य विषय जोड़ने, हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषा देने, अन्य विज्ञापन आदि न चलने की मांग की थी. मगर अभी इन खामियों को दूर नहीं किया गया है. 

किस ब्लॉक में कितनी Demand 

  • ब्लाक – मांग 

  • आदमपुर – 460 

  • अग्रोहा – 402 

  • हिसार वन – 1189 

  • हिसार दो – 893 

  • बरवाला – 857 

  • उकलाना – 461 

  • हांसी वन – 913 

  • बास – 353 

  • नारनौंद – 522 

  • कुल – 6050