HAU में 150 प्रतिशत फीस बढ़ोतरी, PhD स्टूडेंट्स के मासिक भत्ते में कटौती; आंदोलन पर उतरे स्टूडेंट्स
Hisar News: हिसार स्थित चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में फीस बढ़ोतरी में भारी- भरकम इजाफे ने छात्रों के होश उड़ा दिए हैं।
फीस में 150% की बढ़ोतरी से गुस्साए छात्रों ने कुलपति कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर विरोध जताया है।
वहीं PhD स्टूडेंट्स को मिलने वाले मासिक भत्ते में कटौती कर 10 हजार से चार हजार रुपये कर दिया गया है।
छात्रों का कहना है कि इस फीस बढ़ोतरी को किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।
गरीबों को शिक्षा से दूर रखने का प्रयास
फीस बढ़ोतरी को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि शिक्षा को महंगा कर इसे आमजन से दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। गरीब परिवारों के बच्चे इतनी महंगी फीस कैसे चुका पाएंगे। केन्द्र व राज्य सरकार शिक्षा का निजीकरण करने पर तुली हुई है।
बता दें कि मई महीने में हरियाणा की मनोहर सरकार ने सभी यूनिवर्सिटी को पत्र भेजकर अपने खर्च खुद वहन करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में यूनिवर्सिटी ने फीस बढ़ाकर शिक्षा पर हमला बोल दिया है। वहीं यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि सरकार के आदेश पर ही फीस में बढ़ोतरी की गई है।
फीस वापसी तक जारी रहेगा आंदोलन
फीस बढ़ोतरी को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों का कहना है कि गरीब लोगों से शिक्षा का अधिकार छीना जा रहा है। युवाओं के रोजगार के अवसर लगातार कम किए जा रहे हैं। दूसरी ओर शिक्षा को लगातार महंगा किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पहले चिकित्सा का निजीकरण किया, अब शिक्षा का निजीकरण किया जा रहा है। जब तक फीस बढ़ोतरी का फैसला वापस नहीं लिया जाएगा तब तक आंदोलन को जारी रखेंगे।