SSC CGL Admit Card 2021: आयोग ने जारी किया टियर 1 परीक्षा का एडमिट कार्ड,इस आसान तरीके से कीजिए घर बैठे डाउनलोड
SSC CGL Tier 1 Admit Card 2021: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल (CGL) टियर 1 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने SSC CGL Exam 2021 के लिए आवेदन किया था, वह अब आयोग की रीजनल वेबसाइट के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
आयोग द्वारा कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल टियर 1 परीक्षा 11 अप्रैल 2022 से 21 अप्रैल 2022 तक देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। टियर 1 परीक्षा में उम्मीदवारों से जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज और कंप्रीहेंशन से कुल 200 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों को हल करने के लिए उम्मीदवारों का 1 घंटे का समय दिया जाएगा। प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.5 अंको की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
How to download SSC CGL Tier 1 Admit Card 2021
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की रीजनल वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर देख रहे ‘Status and E-Admit Card for Combined Graduate Level Examination 2021 (Tier 1)’ के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर और जन्म तिथि सहित अन्य आवश्यक जानकारी भरें।
स्टेप 4: अब उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से विभिन्न मंत्रालय और विभागों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन चार चरणों की परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। हाल ही में आयोग ने सीजीएल टियर 1 परीक्षा के लिए एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने का लिंक भी एक्टिवेट किया है। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।