DU SOL Admit Card 2022: DU ने अंडरग्रेजुएट कोर्सेज़ के सेमेस्‍टर 2 एडमिट कार्ड किये जारी, इस आसान तरीके से करें डाउनलोड 

 

DU SOL Admit Card 2022 @web.sol.du.ac.in: दिल्ली यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग, DU SOL 2022 एडमिट कार्ड आज 01 अगस्त, 2022 को यूजी सेमेस्‍टर II कोर्सेज़ के लिए ऑनलाइन जारी कर दिया गया है. जिन छात्रों को बीए इंग्लिश ऑनर्स, बीए पोल एससी ऑनर्स और बीकॉम ऑनर्स के लिए उपस्थित होना है, वे अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट web.sol.du.ac.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्‍टेप्‍स और डायरेक्‍ट लिंक नीचे दिए गए हैं.

DU SOL Admit Card 2022 अगस्त 2022 से शुरू होने वाले UG सेमेस्टर II परीक्षाओं के लिए जारी किया गया है. ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने एसओएल रोल नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें.

DU SOL Admit Card 2022: ऐसे करें डाउनलोड
स्‍टेप 1: दिल्ली यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग की आधिकारिक वेबसाइट web.sol.du.ac.in पर विजिट करें.
स्‍टेप 2: होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'यूजी सेमेस्टर- II - एडमिट कार्ड 2021-22 (केवल बीए इंजीनियरिंग ऑनर्स./ बीए पोल एससी। ऑनर्स./ बी.कॉम ऑनर्स के लिए)'.
स्‍टेप 3: नए पेज पर अपना एसओएल रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और पूछे गए अन्य डिटेल्‍स दर्ज करें.
स्‍टेप 4: आपका DU SOL हॉल टिकट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्‍टेप 5: एडमिट कार्ड की एक कॉपी अपने पास डाउनलोड कर लें.

छात्रों को अपने DU SOL हॉल टिकट 2022 को परीक्षा हॉल में ले जाना होगा क्योंकि इसके बिना उन्हें परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी. बता दें कि अन्य विषयों के लिए एसओएल प्रवेश पत्र नियत समय में जारी किया जाएगा. अन्‍य सभी जानकारियां उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.