Air Hostess ने टॉयलेट जाने से रोका,तो यात्री ने सीट पर ही कर दिया पेशाब, जिसके बाद हुआ ये कांड
May 22, 2023, 10:59 IST
| 
Viral News: एक शख्स अपनी पत्नी के साथ हवाई जहाज से सफर कर रहा था। इस बीच उसने बेहिसाब शराब पी ली। फिर नशे में फ्लाइट की सीट पर ही टॉयलेट कर दिया। इतना ही नहीं रोकने पर एयर होस्टेस सहित दूसरे कर्मचारियों के साथ बदसलूकी की। उसकी इस हरकत पर अब कोर्ट का फैसला आया है। कोर्ट ने उसे दोषी मानते हुए जुर्माना लगाया है। साथ ही आगे से ऐसा ना करने की सख्त हिदायत भी दी। मामला ब्रिटेन का है।
कौन है शख्स
फ्लाइट में बदतमीजी करने वाले 39 साल के इस शख्स का नाम लॉयड जॉनसन है. वह हॉलिडे मनाने दुबई गया था. लेकिन लौटते समय फ्लाइट की सीट में टॉयलेट कर दिया. उसने बहुत अधिक मात्रा में शराब पी रखी थी. जनवरी में हुए इस केस को लेकर बीते दिन कोर्ट का फैसला आया.
कोर्ट में था मामला
कोर्ट में बताया गया कि Chapel-en-le-Frith का रहने वाला जॉनसन फ्लाइट में बेहद नशे में हो गया था। घटना के वक्त वो अपने पैरों पर खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। उसके मुंह से शराब की स्मेल आ रही थी। उसने दूसरे यात्रियों को काफी तंग किया और पूरी फ्लाइट में हंगामा किया। जब लैंडिंग के बाद टॉयलेट यूज करने की जिद्द करने लगा तो कर्मचारियों ने उसे रोक दिया। जिसके बाद जॉनसन ने सीटों के बीच बनी गैलरी में ही पेशाब कर दिया।