Jobs Haryana

केंद्रीय विद्यालयों में दाखिला लेने के लिए यहां से कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरा प्रोसेस हिंदी में

Jobs Haryana, Admission Process in Central Schools 2021 केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा-1 में दाखिले की प्रक्रिया एक अप्रैल से शुरू हो रही है। एडमिशन का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार, 19 अप्रैल तक एडमिशन कराया जा सकेगा। अभिभावक केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट http://kvsonlineadmission.krs.gov.in पर जाकर अधिक जानकारी हासिल कर सकते
 | 
केंद्रीय विद्यालयों में दाखिला लेने के लिए यहां से कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरा प्रोसेस हिंदी में

Jobs Haryana, Admission Process in Central Schools 2021

केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा-1 में दाखिले की प्रक्रिया एक अप्रैल से शुरू हो रही है। एडमिशन का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार, 19 अप्रैल तक एडमिशन कराया जा सकेगा।

अभिभावक केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट http://kvsonlineadmission.krs.gov.in पर जाकर अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं। कक्षा दो या उससे ऊपर की कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आठ अप्रैल से 15 अप्रैल तक होंगे।

एडमिशन के लिए वैलिड मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस और जिस बच्चे का एडमिशन कराना है उसके पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी। स्कैन किया गया फोटो जेपीईजी फॉर्मेट में अधिकतम 256 के केबी का होना चाहिए। इसके अलावा बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आवेदन करना है तो इसका प्रमाण पत्र आदि की आवश्यकता होगी।

ऐसे कर पाएंगे एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन

-सबसे पहले केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट http://kvsangathan.nic.in पर जाएं
-होम पेज पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का लिंक मिलेगा
-इस पर क्लिक करेंगे
-एक पॉपअप बॉक्स खुलेगा, यहां ओकेपर क्लिक करेंगे
-अब एक नया पेज खुल जाएगा
-अब न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करेंगे
-आवश्यक निर्देश पढ़ने के बाद रजिस्ट्रेशन करें

एडमिशन के लिए आयु सीमा

पहली कक्षा- न्यूनतम 05वर्ष और अधिकतम 07 वर्ष
दूसरी कक्षा- न्यूनतम 06 वर्ष और अधिकतम 08 वर्ष
कक्षा तीन- न्यूनतम 07 वर्ष और अधिकतम 09 वर्ष
कक्षा-04- न्यूनतम 08 वर्ष अधिकतम 10 वर्ष
कक्षा-05- न्यूनतम 09 वर्ष अधिकतम 11 वर्ष

रजिस्ट्रेशन के बाद जारी होगी सूची

देश में कुल 1247 केंद्रीय विद्यालय हैं। छात्रों को प्राथमिकता कैटेगरी के आधार पर शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। इसके बाद सूची जारी होगी। सभी रजिस्टर्ड बच्चों की पहली चयनित और प्रतीक्षित सूची 23 अप्रैल को जारी की जाएगी।

दूसरी सूची 30 अप्रैल को जारी होगी। चयनित सूची के अनुसार बच्चों के प्रवेश की शुरुआत शिक्षा के अधिकार के तहत चयनित, सेवा श्रेणी में वरीयता क्रम श्रेणी-I और श्रेणी-II में से चयनित और आरक्षित कोटे में भरी सीटों के बाद रिक्त सीटों पर प्रवेश, के क्रम में होगा।

Latest News

Featured

You May Like