Accident News: जम्मू में भीषण सड़क हादसा, राजस्थान के यात्रियों से भरी बस पलटी, एक की मौत, 23 घायल, जानिए कैसे हुआ हादसा

Accident News : जम्मू कश्मीर में रविवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमे राजस्थान के यात्रियों से भरी हुई एक बस पलट गई। इस हादसे में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं 23 लोग घायल हो गए। घायलों में 13 लोग जयपुर के रहने वाले हैं।
बताया जा रहा है कि इस बस में सवार सभी यात्री मां वैष्णोदेवी के दर्शन के लिए गए थे। जिस दौरान यह हादसा हुआ उस समय यात्री दर्शन कर वापिस लौट रहे थे। घायलों में 13 लोग जयपुर के रहने वाले हैं।
सभी को कटरा और दानसाल के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि बस का ड्राइवर खतरनाक मोड़ पर बस को काबू नहीं कर पाया। जिसके चलते बस हादसे का शिकार हो गई।
इस हादसे में जयपुर के घायल लोगों के नाम इस प्रकार है। सरोज पत्नी हेम चंद, दियांशु कुमावत पुत्र महेंद्र सिंह कुमावत, दीपा कुमावत पत्नी कमल, सुशीला पत्नी मनोज, सांविका पुत्र कमल, मोहन पुत्र रामेश्वर प्रसाद, नीतीश कुमावत पुत्र विनोद कुमावत, विक्रम पुत्र महेंद्र सिंह, मयंक पुत्र भगवान साई, विकास सूर्यबनी पुत्र हेमंत साई, लोकेश कुमार, संगीता कुमावत पुत्री मनोज, अंजू कुमावत पत्नी गगन कुमावत।