Jobs Haryana

हरियाणा की CDLU में छात्राओं से छेड़छाड़ की गुमनाम चिट्ठी मामले में आया नया मोड़, अब सामने आई ये बात

 | 
haryana news
  सिरसा पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण  द्वारा गठित स्पैशल टीम ने बीती 4 जनवरी 2024 को सीडीएलयू के एक प्रोफेसर के खिलाफ एक गुमनाम पत्र मामलें में जांच गंभीरता पूर्वक जारी है । 

शुक्रवार को एएसपी दीप्ति गर्ग ने पत्रकार वार्ता में बताया कि इस मामले  में अब तक महिला प्राध्यापक और विश्वविधालय में पढ़ने वाली छात्राओं को मिलाकर 470 से अधिक लोगों के ब्यान दर्ज किए जा चुके है । अभी तक किसी भी छात्रा या महिला प्राध्यापक ने गुमनाम पत्र में लगाए गए आरोप बारे कोई पुष्टि नही की है । पुलिस की बाकी बची छात्राओं के ब्यान दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है । 

एएसपी दीप्ति गर्ग ने बताया कि अगर कोई छात्रा टेलिफोन या मैसेज के जरिए भी अपने ब्यान दर्ज करना चाहती है तो हमारी टीम को दर्ज करवा सकती  है । एएसपी दीप्ति गर्ग ने बताया कि इस प्रकरण के लिए विशेष  टीम विभिन्न एंगल से जांच कर रही है । 

विश्वविधालय की तरफ से भी हमें लिखित में शिकायत दर्ज करवाई गई है । अभी तक जांच में यह भी स्पष्ट हो चुका है कि संस्थान में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी कोई फुटेज वगैरा डीलिट नही पाई गई है । 

फिलहाल मामलें की जांच जारी है । इस अवसर पर विशेष टीम की सदस्या सिरसा महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर घनश्याम व इंस्पैक्टर सर्वजीत कौर भी उपस्थित रही है ।

Latest News

Featured

You May Like