Jobs Haryana

अंबाला में 7वीं क्लास के छात्र ने लगाई फांसी, मां की मौत के बाद सदमे में था, बोला- मां मुझे बुला रही है

 | 
 अंबाला में 7वीं क्लास के छात्र ने लगाई फांसी, मां की मौत के बाद सदमे में था, बोला- मां मुझे बुला रही है

हरियाणा के अंबाला शहर में 7वीं क्लास के छात्र ने फंदा लगा सुसाइड करने का मामला सामने आया है। घटना अंबाला सिटी के कुष्ठ आश्रम के पास की है। मृतक की शिनाख्त 14 वर्षीय विकास पुत्र चंद्रभूषण के रूप में हुई है।sucide

भाई ने लटका देख परिजनों को दी सूचना

विकास के भाई आकाश ने बताया कि 24 फरवरी को वह काम पर चला गया था। घर पर अकेला उसका भाई विकास था। शाम को जब वह घर पहुंचा तो देखा कि उसका भाई का शव पंखे पर लटका हुआ है। भाई को मृत देख होश उड़ गए। उसने अपने परिजनों को इसकी सूचना दी।

जनवरी में मां का हुआ था एक्सीडेंट

आकाश ने बताया कि जनवरी 2024 में ही उसकी मां की सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी। इसके बाद से उसका भाई विकास मानसिक परेशानी में था। हमेशा बोलता था की मां मुझे दिखाई देती है,मुझे बुला रही है। उधर,सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।

7 भाई बहनों में सबसे छोटा था मृतक विकास

आकाश ने बताया कि उसकी 4 बहने हैं और 3 भाई। विकास सबसे छोटा था, जोकि अंबाला सिटी के एक स्कूल में कक्षा 7वीं की पढ़ाई कर रहा था। आज विकास का एग्जाम भी था।

Latest News

Featured

You May Like