अंबाला में 7वीं क्लास के छात्र ने की आत्महत्या, पिछले महीने हादसे में हुई थी मां की मौत
हरियाणा के अंबाला शहर में 7वीं कक्षा के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना अंबाला शहर के कुष्ठ आश्रम के पास की है. मृतक की पहचान चंद्रभूषण के 14 वर्षीय बेटे विकास के रूप में की गई है. विकास के भाई आकाश ने बताया कि 24 फरवरी को वह काम पर गया था. उसका भाई विकास घर पर अकेला था। शाम को जब वह घर पहुंचा तो देखा कि उसके भाई का शव पंखे से लटक रहा था. मैं अपने भाई को मृत देखकर स्तब्ध रह गया। इसकी जानकारी उसने अपने परिजनों को दी.
पिछले महीने मां का निधन हो गया
आकाश ने बताया कि उनकी मां की जनवरी 2024 में ही एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. इसके बाद से उसका भाई विकास मानसिक परेशानी में था। मैं हमेशा कहता था कि मां मुझे दिख रही हैं, वो मुझे बुला रही हैं. उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
विकास परिवार में सबसे छोटा था
आकाश ने बताया कि वह 4 बहनें और 3 भाई हैं। विकास सबसे छोटा था, जो अम्बाला शहर के एक स्कूल में 7वीं कक्षा में पढ़ता था। आज विकास की परीक्षा भी थी.