'तुम्हारी बेटी सेक्स रैकेट में पकड़ी गई, पीछे से आवाज भी आई मम्मी मुझे बचा लो…’, ठगो का फोन सुनकर महिला टीचर को आया हार्ट अटैक और हो गई मौत

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सरकारी स्कूल की एक टीचर को डिजिटल अरेस्ट (digital arrest) कर लिया गया। इसके बाद साइबर ठगो ने महिला को एक फेक नंबर से वॉट्सएप कॉल किया। ठगों ने टीचर से कहा गया कि उसकी बेटी सेक्स रैकेट में पकड़ी गई है। अगर उसे छुड़ाना चाहती हैं तो 15 मिनट के अंदर एक लाख रुपये भेज दो वरना वीडियो वायरल कर देंगे। खबरों की मानें, तो यह सुनकर टीचर को हार्डअटैक आ गया और उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला जगदीशपुरा क्षेत्र के अलबतिया का बताया जा रहा है। यहां रहने वाली एक महिला अछनेरा के राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल में सरकारी टीचर थी। खबरों की मानें, तो 30 सितंबर को उनके पास एक वॉट्सएप नंबर से फोन आया। उस नंबर की प्रोफाइल पर किसी पुलिसकर्मी का फोटो लगा हुआ था।
फोन करने वाले ने शख्स ने कहा कि हम पुलिस अधिकारी बोल रहे हैं। तुम्हारी बेटी सेक्स रैकेट में पकड़ी गई है। जल्दी से एक लाख रुपये दे दो और अपनी बेटी को इस केस से निकलवा देंगे। बताया जा रहा है कि जब आरोपी फोन पर बात कर रहा था तो पीछे से आवाज भी आई थी कि मम्मी मुझे बचा लो। यह सुनकर महिला को हार्ट अटैक आ गया। परिजन तुरंत उन्हें अस्पताल भी लेकर पहुंचे। लेकिन, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
खबरों की मानें, बेटे का कहना है कि जब उसकी मां के पास फोन आया तो उसने तुरंत उसे एक लाख रुपए बैंक से निकलवाने के लिए कहा और एक नंबर भी दिया था। जिस पर पैसे ट्रांसफर करने थे। वहीं जब उनसे ये नंबर देखा तो ये विदेश का निकला। हालांकि, बेटे ने अपनी मां को समझाने की कोशिश की। बताया ये फेक है, लेकिन, वह काफी घबरा गए और उन्हें हार्ट अटैक आ गया।
इस मामले में टीचर के बेटे ने कॉल डिटेल और कुछ सबूत पुलिस को सौंपे हैं। वहीं पुलिस ने इसे डिजिटल अरेस्ट का मामला बताया है।