Jobs Haryana

Yoga Asans for Back Pain: कमर दर्द कर रहा है परेशान तो करें ये आसान से योगासन, जल्द मिलेगी राहत, जानें कैसे करना है योग

 | 
viral news

Benefits of Yoga: हर कोई ये जानने और मानने लगा है कि योग शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। इससे कई बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है. शरीर में रोजाना होने वाली समस्या से निजात मिल जाता है, लेकिन इसके लिए योग आसन करने की जरूरत है.

कई बीमारियों से छुटकारा

योग करने से मोटापा, कई बीमारियों के साथ लंबे समय से शरीर के अलग-अलग हिस्सों में होने वाले दर्द भी जड़ से खत्म हो जाता है. दवाई खाने से कुछ ही समय के लिए आराम मिलता है, लेकिन योगा एक ऐसी चीज है, जिससे समस्या का परमानेंट सामधान मिलता है. भले ही इसमें समय लगता है, लेकिन परिणाम पॉजिटिव मिलता है. 

बुर्जूगों और बुढ़ों को अधिकतर कमर और जोड़ो में दर्द की समस्या रहती है. जिससे कि उन्हें चलने, खड़े होने में परेशानी होती है. इन सभी शारीरिक दर्द से छुटकारा पाने के लिए हम आपको कुछ योग आसान के बारे में बताएंगे. जिसको रोजाना करने से आपको दर्द में राहत मिलेगी और आप सभी कामों को आसानी से कर पाएंगे. 

उष्ट्रासन (Ustrasana)

उष्ट्रासन को ऊंट मुद्रा भी कहा जाता है. इसके लिए गुठने के बल खड़े हो और अपने गुठनों को कंधे की सिधाई में खोलें. अब ऊपर की ओर देखें और अपने दोनों हाथों से पीछे की तरफ पैरों को छूने की कोशिश करें.

कभी हुआ है फेफड़ों का इंफेक्शन या जमा है बलगम? तो ये योगासन है बहुत जरूरी,  लगेंगे सिर्फ 2 मिनट - ustrasana or camel pose is very effective for chest  know how

भुजंगासन (Bhujangasana)

कमर दर्द में भुजंगासन सबसे ज्यादा मददगार साबित होता है. इसको कोबरा आसन भी कहा जाता है. इस आसन को करने के लिए सबसे पहले जमीन पर पेट के बल उलटा लेंटे. अब दोनों पैरों को आपस में मिलाएं, फिर दोनों हथेलियों को कंधे के पास रखें. इसके बाद अपने शरीर के आगे वाले हिस्से को ऊपर की ओर उठाएं और आसमान की तरफ देखें. 10-15 सेकेंज तक इस मुद्रा में रहकर वापस अपनी पुरानी में मुद्रा में आ जाएं. शुरुआत में इसे आप 3-4 बार दोहारएं और फिर धीरे-धीरे इसका नंबर बढ़ाएं.

Myself on Twitter: "#RakulPreetSingh sexy poses https://t.co/dPUnupGLyq" /  Twitter

शलभासन (Salabhasana)

कमर दर्द और पीरियड न आने पर शलभासन करने से लाभ मिलता है. इसे टिड्डा मुद्रा भी कहा जाता है. इस आसन को करने के लिए सबसे पहले जमीन पर पेट के बल उलटाकर दोनों पैरों को आपस में मिलाए. इसके बाद अपने दोनों को हाथों को हिप पर रखें. अब अपने पैर और हाथों तो हवा में उठाने की कोशिश करें. 10 सेकेंड तक इसी मुद्रा में रहे और कम से कम 3-4 बार इसे करें. 

Hot Yoga | MonYogaChaud

Latest News

Featured

You May Like