Jobs Haryana

WTC Final 2023: WTC फाइनल जीतने वाली टीम को मिलेंगे इतने रूपए, ICC ने किया बड़ा ऐलान

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 जून महीने में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. 
 | 
WTC फाइनल जीतने वाली टीम को मिलेंगे इतने रूपए

WTC Final 2023 Prize Money: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 जून महीने में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. 

ये बड़ा मैच 7 से 11 जून के बीच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. 

फाइनल मैच से पहले आईसीसी ने एक बड़ा ऐलान कर दिया. 

ICC की ओर से विजेता टीम को दी जाने वाली इनामी राशि की घोषणा कर दी गई है. 

आईसीसी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.


ऑस्ट्रेलिया और भारत 7 जून से लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड में WTC फाइनल 2023 के लिए भिड़ेंगे, जिसमें विजेता टीम WTC गदा के साथ इनामी राशि भी जीतेगी. 

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल के विजेताओं को 1.6 मिलियन डॉलर(13.23 करोड़ रुपए) की रकम दी जाएगी, 

जबकि उपविजेता टीम को 800,000 डॉलर(6.61 करोड़ रुपए) मिलेंगे. 

आईसीसी ने खुद ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है. 

आईसीसी ने बताया कि टूर्नामेंट की इनामी राशि में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये राशि 2019-2021 के बीच हुई चैंपियनशिप के समान ही है.


आईसीसी की ओर से बताया गया कि बाकी टीमों को भी कुल पर्स में से राशि दी जाएंगी. 

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के दौरान सभी नौ टीमों को 3.8 मिलियन के कुल पर्स में से तीसरे स्थान पर रहने के लिए दक्षिण अफ्रीका को 450,000 डॉलर की राशि दी जाएगी.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम जो चौथे स्थान पर रही उसे 350,000 डॉलर मिलेंगे. 

इनके अलावा श्रीलंका, पांचवें स्थान पर रही. श्रीलंका को 200,000 डॉलर मिलेंगे. 

बाकी टीमें न्यूजीलैंड (नंबर 6), पाकिस्तान (नंबर 7), वेस्टइंडीज (नंबर 8), और बांग्लादेश (नंबर 9) प्रत्येक को 100,000 डॉलर की राशि दी जाएगी.

WTC फाइनल 2023 के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.

टीम ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, टोड मर्फी , मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क और डेविड वार्नर.
 

Latest News

Featured

You May Like