Jobs Haryana

White Bedsheets In Hotel Rooms: होटल के कमरे में सफेद चादर का ही क्यों किया जाता है प्रयोग,जानिए क्या है इसके पीछे का कारण ​​​​​​​

 | 
safasfaf

White Bedsheets In Hotel Rooms: क्या किसी को पता है की होटल में सफेद चादरों का ही प्रयोग क्यों किया जाता है। शायद आपको नहीं पता है। इसलिए आज हम आपको इसके पीछे का कारण बताते हैं। अगर हम कभी  घर से बाहर अगर कहीं ठहरने की नौबत आती है तो ज्यादातर लोग होटल में रुकना ही पसंद करते हैं। 

 अगर आप भी कभी होटल में ठहरे हों तो आपने नोटिस किया होगा कि अधिकतर होटलों के कमरों में एक चीज काफी कॉमन होती है. जी हां, यहां बात होटल रूम के बेड पर बिछी चादर की हो रही है। 

 होटल रूम में बेड पर अधिकतर सफेद बेडशीट का ही इस्तेमाल किया जाता है। 

 ऐसा क्यों होता है कि इन कमरों के बेड पर सफेद चादर ही बिछाई जाती है? किसी और रंग की चादर का इस्तेमाल क्यों नहीं किया जाता।  आइए आज इन्ही सब सवालों के जवाब जानते हैं। 


 बेड पर बिछाई जाती है सफेद चादर 

आपने देखा होगा या फिर जो लोग होटल नही भी गए, उन्होंने ने भी फिल्मों में तो देखा ही होगा कि सस्ते और मंहगे सभी होटलों में आमतौर पर बेडरूम में सफेद बेडशीट ही बिछी रहती है। 

 ऐसा देखकर आपके मन में भी ये सवाल तो आया ही होगा कि यहां सफेद चादर ही क्यों बिछाई जाती है। 

 क्या आपने इसका कारण पता लगाने की कोशिश की है? अगर नहीं, तो आइए आज हम आपको बताते हैं होटल रूम में सफेद बेडशीट से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें. 

साफ करने में होती है आसानी 

होटल के कमरों में सफेद बेडशीट डालने की सबसे मुख्य वजह यह है कि सफेद चादर को साफ करना काफी आसान रहता है. दरअसल, होटलों में सभी कमरों की चादरों को एक-साथ ब्लीच से धोया जाता है, साथ ही इन्हे क्लोरीन में भी भिगोया जाता है। 

 ऐसे में अगर ये चादरें रंगीन होंगी तो बहुत जल्दी इनका कलर फेड होने लगता है, वहीं सफेद रंग की चादर में ऐसी कोई परेशानी नहीं होती है. सफेद चादर होने पर उसपर लगा दाग ब्लीच की मदद से आसानी से साफ भी हो जाता है। 

स्मैल फ्री रूम 

गर्मी और मॉनसून में सीलन की वजह से अक्सर बेडशीट से बदबू आने लगती है. ब्लीच और क्लोरीन से सफेद चादरों की रंगत तो बरकरार रहती ही है. इसके साथ-साथ इन्हें स्मैल फ्री रखना भी काफी आसान रहता है. इसीलिए ज्यादातर होटल रूम में सफेद बेडशीट का ही यूज किया जाता है. 

रूम को मिलता है लग्जरी लुक 

व्हाइट कलर को अमूमन लग्जरी लाइफ-स्टाइल से जुड़ा हुआ भी माना जाता है. ऐसे में, होटल रूम में सफेद बेडशीट रूम को लग्जरी लुक देने का काम करती है। 

इसके अलावा, कम दाम में मोटी चादर खरीदने के लिए व्हाइट कलर बेस्ट ऑप्शन होता है. 

सकारात्मकता और शांति का प्रतीक

सफेद रंग को सकारात्मकता और शांति का प्रतीक भी कहा जाता है।  ऐसे में, होटल रूम में चैन की नींद सोने से लेकर सुकून से बैठने तक व्हाइट बेडशीट का इस्तेमाल बेस्ट होता है। 

 इसके अलावा सफेद कलर मन को शांत और खुश रखने में भी सहायक होता है. 

कब से शुरु हुआ सफेद बेडशीट का सिलसिला

होटलों में सफेद बेडशीट डालने का सिलसिला 90 के दशक के बाद शुरू हुआ। 1990 से पहले चादर में लगी गंदगी छुपाने के लिए अक्सर कलर्ड बेडशीट का इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन 1990 के बाद वेस्टर्न होटल डिजाइनरों ने रूम को लग्जरी लुक देने और ग्राहकों को कंफर्टेबल अनुभव देने के लिए सफेद बेडशीट बिछाने की शुरुआत की। 

Latest News

Featured

You May Like