Jobs Haryana

SSC Questions : भारत का ऐसा कौन सा रेलवे स्टेशन है, जो आधा Rajasthan में, तो आधा Madhya Pradesh में है?

 | 
sai

SSC Questions हम सभी जानते हैं कि देश भर में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में स्टेटिक जीके (Static GK) के प्रश्न पूछे जाते हैं. ऐसे में हम उन सभी उम्मीदवारों के लिए स्टेटिक जीके से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जो किसी भी कॉम्पिटीटिव एग्जाम व सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. आप इन प्रश्नों का सही जवाब देकर SSC व UPSC जैसी कठिन परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे.

सवाल  - आखिर भारत का वो कौन सा रेलवे स्टेशन है, जो आधा Rajasthan में, तो आधा Madhya Pradesh में है?

जवाब - दरअसल, उस रेलवे स्टेशन का नाम है "भवानी मंडी रेलवे स्टेशन", जो आधा राजस्ठान में है तो आधा मध्य प्रदेश में है. 

सवाल  - कांग्रेस ने किस स्थान पर पूर्ण स्वतंत्रता का प्रस्ताव पारित किया था?

(क) दिल्ली
(ख) गोरखपुर
(ग) मद्रास
(घ) लाहौर

जवाब  - (घ) लाहौर

- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 19 दिसंबर 1929 को अपने लाहौर अधिवेशन में ऐतिहासिक पूर्ण स्वराज (पूर्ण स्वतंत्रता) का प्रस्ताव पारित किया था.

सवाल  - हैदराबाद में चारमीनार की स्थापना कब हुई थी?


(क) 1591 ई.
(ख) 1757 ई.
(ग) 1681 ई.
(घ) 1398 ई.

जवाब  - (क) 1591 ई.

- हैदराबाद में चारमीनार की स्थापना 1591 ई. में की गई थी. इसका निर्माण मुहम्मद कुली कुतुबशाह द्वारा करवाया गया था. इसकी उंचाई करीब 56 मीटर है.

सवाल  - "सिल्वल रेवोल्यूशन" किस चीज से जुड़ा है?


(क) दूध 
(ख) पनीर
(ग) अंडे 
(घ) आलू

जवाब  - (ग) अंडे

- सिल्वल रेवोल्यूशन (Silver Revolution) अंडे के उत्पादन में जबरदस्त वृद्धि से संबंधित है. इस रेवोल्यूशन 1969 -1978 के बीच हुआ था. इस Poultry Industry Revolution के पीछे दूरदर्शी स्वर्गीय डॉ बीवी राव थे.

सवाल  - भारत का वो पहला राज्य, जो भाषा के आधार पर स्थापित किया गया था?


(क) तेलंगाना
(ख) असम
(ग) नगालैंड
(घ) आंध्र प्रदेश

जवाब  - (घ) आंध्र प्रदेश

- भाषा के आधार पर स्थापित होने वाला पहला राज्य आंध्र प्रदेश है. 1 अक्टूबर, 1953 को आंध्र प्रदेश राज्य का गठन हुआ था और यह राज्य स्वतंत्र भारत में भाषा के आधार पर गठित होने वाला पहला राज्य था.

Latest News

Featured

You May Like