Jobs Haryana

बटन को हिन्दी में क्या कहते हैं? ऐसे ही 10 सवालों के जवाब जिनका जानना आपके लिए है जरूरी

 | 
Button
आज हम आपके लिए लाए हैं GK के कुछ बहुत ही सवाल। अगर यह पोस्ट अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करिएगा।

1. बटन (Button) को हिन्दी में क्या कहते हैं?

जवाब – बटन का हिन्दी नाम सुनकर आपको हंसी आ जाएगी। लेकिन ये आपके लिए जानना बहुत जरूरी है। हम आपको बताना चाहेंगे कि बटन को हिन्दी में अस्त व्यस्त वस्त्र नियंत्रक कहते हैं।

Also Read - OYO New Rule 2024: कुंवारी लड़की के साथ जा रहे हैं OYO होटल, तो पढ़ लें नये नियम, नहीं तो होगी आजीवन कारावास

2. फोटो (Photos) को हिन्दी में क्या कहते हैं?

जवाब – हम सभी अपने मोबाइल कैमरे से हमेशा फोटो खिंचते रहते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि फोटो जो कि एक इंग्लिश वर्ड है उसे हिन्दी में क्या कहते हैं। चलिए हम बताते हैं आपको। फोटो को हिन्दी में छाया–चित्र कहते हैं।

3. ढलता हुआ सूरज लाल क्यों दिखता है?

उत्तर – सूर्य का प्रकाश सात रंगों(बैगनी (Purple), नीला (Blue), आसमानी (Cerulean), हरा (Green), पीला (Yellow), नारंगी (Orange), लाल (Red) से मिलकर बना होता है। जब सूरज ढल रहा होता है तब रोशनी में मौजूद रंगों को हम तक पहुँचने के लिए काफी लम्‍बा रास्‍ता तय करना पडता है इस दौरान वायु मंडल में उपस्थित धूल के कण (dust particles) प्रकाश को इधर उधर बिखेर (Shattered) देते हैं।

इसमे भी नीले रंग का बिखराव कम तंरग दैर्ध्‍य के कारण सबसे अधिक होता है। ऐसे में नीले रंग के बिखर जाने के बाद सिर्फ लाल रंग और नारंगी रंग ही बचते हैं जो हमारी ऑखों तक सीधे पहुँचते हैं और यही कारण है कि सूर्यास्‍त के समय आसमाल में लाल रंग होता है और सूरज भी लाल नजर आता है।

Also Read - यह यह नया हाइवे बनकर तैयार, गुरुग्राम रेवाड़ी की 15 KM की यात्रा होगी कम

4. खून का रंग लाल क्यों होता है?

उत्तर – मनुष्‍य के शरीर में खून प्‍लाज्‍मा और रक्‍त कणिकाओं से मिलकर बना होता है, ये रक्‍त कणिकायें तीन प्रकार होती है 1- लाल रक्त कणिका 2 श्वेत रक्त कणिका और प्लैटलैट्स, इनके अलग-अलग कार्य होते हैं। लाल रक्त कणिकायें शरीर में ऑक्‍सीजन पहुँचाने का कार्य करती हैं, लाल रक्त कणिकाओं में लाल रंग का हीमोग्‍लो‍बिन होता है, जिसकी वजह से ये लाल रंग दिखाई देती है और इनकी संख्‍या खून में 97 प्रतिशत होती है। यही कारण है कि खून का रंग लाल दिखाई देता है।

5. छिपकलियां दीवारों से गिरती क्‍यों नहीं हैं?

उत्तर – दरअसल छिपकलियों के पैरों की बनाबट एक अजीब तरह की होती है। छिपकली के पैरों में छोटे-छोटे वैक्‍यूम होती है और इनकी संख्‍या काफी अधिक होती है जो आसानी से दीवारों पर चिपक जाते हैं जिनकी सहायता से छिपकली दीवारों पर आसानी से चल लेती है और गिरती भी नहीं है। यही कारण है कि छिपकलियां दीवारों से गिरती नहीं हैं।

6. एयर कंडीशनर से पानी क्‍यों निकलता है?

उत्तर – दरअसल एयर कंडीशनर से पानी निकालने की क्रिया को आप ऐसे समझ सकते हैं कि जब हम किसी ग्‍लास में ठंडा पानी भर कर रख देते हैं तो ग्‍लास के ऊपर पानी की बूंदें जम जाती है और कुछ समय के बाद यह बूंदें पानी के रूप में ग्‍लास के नीचे इकठ्ठा हो जाती है। ऐसे ही जब एयर कंडीशनर चलता है तो उसमें उत्‍पन्‍न गैस उसमें लगे पाइपों से गुजरती है और उन पाइपों के ऊपर पानी की बूंदें जमा हो जाती हैं और यही बूंदें बाहर के गर्म वातावरण के संपर्क में आकर पानी का रूप ले लेती हैं और यही पानी एयर कंडीशनर से बाहर निकलता है। यही कारण है कि एयर कंडीशनर से पानी निकलता है।

Also Read - महज 5 मिनट मे बर्फ जैसा ठंडा बना देगा ये स्मार्ट AC, सिर्फ इतने रुपये मे ले आए घर

7. OK का फुल फ़ॉर्म क्या होता है?

OK का फुल फॉर्म All Correct है। यहाँ All Correct का AC होता है लेकिन सन 1838-39 के समय English शब्दों की गलत Spelling लिखने का Fashion था, जिसके कारण All Correct को Oll Korrect कहते थे।

इसके बाद 23 March 1839 में पहली बार एक अमेरिकी अखबार ने Oll Korrect को प्रकाशित किया| फिर कुछ दिनों बाद इसे छोटा कर बॉस्टन मॉर्निग पोस्ट नामक अखबार ने इसे OK कर दिया। जिसके बाद यह पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो गया|

लगभग 170 साल पहले गलत Spelling लिखने के Fashion के कारण OK शब्द का जन्म हुआ, OK का जन्म 1839 में हुआ और तब से लेकर आज तक लोग OK ही बोलते है।

8. आर्मी में कोर्ट मार्शल क्या होता है?

एक तरह की कोर्ट होती है जो खास आर्मी कर्मचारियों के लिए बनी होती है। इसका काम आर्मी में अनुशासन तोड़ने या अन्य अपराध करने वाले आर्मी मैन पर केस चलाना, उसकी सुनवाई करना और सजा सुनाना होता है। आर्मी मैन द्वारा किए गए अपराध का ट्रायल मिलिट्री कानून के तहत होता है। इस कानून में 70 तरह के अपराधों के लिए सजा का प्रावधान है।

 9. हम कितने वर्ष पुराना पानी पीते हैं?

उत्तर:- हो सकता है आपको जानकर हैरानी हो लेकिन वैज्ञानिकों ने अपने रिसर्च से पता लगाया है कि हम जो पानी पीते हैं वो 3 से 5 अरब साल पुराना है।

10. भारत के पहले कानून मंत्री कौन थे?

जवाब – डॉ.भीमराव अम्बेडकर।

Latest News

Featured

You May Like