Jobs Haryana

Viral News: यहां चल रही है सोते रहने की प्रतियोगिता, 20 दिन से सिर्फ लेटे हैं लोग

 | 
sai

Viral News:दुनिया का हर कोना वाकई अजब-गजब चीज़ों से भरा हुआ है. कई बार तो इनके बारे में सोचकर ही दिमाग चकरा जाता है. सिर्फ अनोखे रीति-रिवाज़ ही नहीं होते हैं, अनोखी प्रतियोगिताएं भी इस दुनिया में होती हैं, जो इतनी दिलचस्प हैं कि आपको सोचने पर मजबूर कर देंगी. एक ऐसी ही प्रतियोगिता हो रही है यूरोप के एक गांव में, जहां सिर्फ प्रतियोगियों को अपने आलस्य की हद दिखानी होती है.

हॉट डॉग खाने की प्रतियोगिता

आपने हॉट डॉग खाने की प्रतियोगिता, हाई हील्स में रेस, पत्नी को उठाकर लगने वाली रेस जैसे कॉम्प्टीशन के बारे में सुना होगा. हालांकि ये सारी प्रतियोगिताएं कुछ घंटों में ही खत्म हो जाती है लेकिन आज हम आपको जिस खास प्रतियोगिता के बारे में बताने जा रहे हैं, वो महीनों तक चलती है क्योंकि इसमें चुना जाता होता है, सबसे आलसी इंसान, जो अपनी जगह से हिलना भी न चाहे.

आलसियों के लिए प्रतियोगिता


यूरोप के उत्तरी मोंटेनेग्रो के रिसॉर्ट गांव ब्रेज़ना में इस अजीबोगरीब प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जो इस वक्त सुर्खियां बटोर रही है. इस प्रतियोगिता को हर साल आयोजित किया जाता है और इसमें सबसे आलसी नागरिक का खिताब पाने के लिए लोग महीने भर तक बिस्तर पर पड़े रहते हैं. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार भी 20 दिन बीत चुके हैं और 7 प्रतियोगियों में से कोई भी उठने को तैयार नहीं है. पिछले साल बना 117 घंटे का रिकॉर्ड टूट चुका है लेकिन कोई उठने को तैयार नहीं है.

जान लीजिए नियम भी …


इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वालों को खाने-पीने-पढ़ने और मोबाइल-लैपटॉप चलाने की आज़ादी होती है. हालांकि उन्हें सारा काम लेटे-लेटे ही करना होता है. प्रतियोगिता में उठना-बैठना और खड़े होना नियमों का उल्लंघन माना जाता है. जो भी ऐसा करता है, उसे तुरंत बाहर कर दिया जाता है. प्रतियोगियों को हर 8 घंटे में 10 मिनट का टॉयलेट ब्रेक दिया जाता है. ये प्रतियोगिता पिछले 12 साल से चल रही है और इसमें जीतने वाले को 1,070 डॉलर यानि भारतीय मुद्रा में करीब 89 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाता है.

Latest News

Featured

You May Like