Jobs Haryana

Vastu Tips: भूलकर भी सोते समय बिस्तर के पास न रखें ये चीजें, होती है धन की कमी , जानिए क्या कहता है वास्तु शास्त्र

वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी वस्तुएं  सोते समय पास  में नहीं रखनी चाहिए।
 | 
भूलकर भी सोते समय बिस्तर के पास न रखें ये चीजें

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी वस्तुएं  सोते समय पास  में नहीं रखनी चाहिए। वास्तु शास्त्र में बताया गया है की इन वस्तुओं को सोते समय पास में रखने से घर मे धन की कमी होती है । सोने के दौरान बिस्तर के पास ये चीजें रखने से जीवन में तरक्की भी रूक जाती है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में बताएंगे जो सोते समय भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए।  

क्या आप भी सोते समय अपने बिस्तर के पास पानी की बोतल रखते हैं।  या फिर इयरफोन, मोबाइल, किताबे. इसके साथ ही आपके बिस्तर के पर बिना धुले हुए कपड़े पड़े रहते हैं।  अगर ऐसा करते हैं तो इन्हें रात में सोने से पहले बिस्तर से हटा दें। वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आपके बिस्तर पर भी ये चीजे पड़ी रहती है , तो आपको इससे नुकसान हो सकता है । इतना ही नहीं आपका भाग्य भी बिगड़ जाता है और साथ धन की भी कमी आने लगती है । हम आज इस आर्टिकल में बताएंगे गई कौन कौनसी वस्तु बिस्तर पर नहीं रखनी चाहिए 

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स:  हालांकि इस आधुनिक दौर में लगभग सभी के पास स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स है।  इस इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को सोने के दौरान अपने पास नहीं रखना चाहिए। अगर आप भी ऐसा करते है तो केवल धन की हानि नहीं होती , बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में इसका बुरा प्रभाव पड़ता है।  

गंदे बर्तन: बहुत से लोगों के सोने से पहले चाय, कॉफी, दूध पीने की आदत होती है. वह रात में सोने से पहले इन्हें पीने के बाद प्याला या फिर ग्लास को बेडसाइड टेबल के पास छोड़ देते है।  ऐसा करने से आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़  सकता है साथ ही सोते समय बुरे सपने भी आते हैं।  इसलिए सोने से पहले बिस्तर के पास बिना धुले बर्तन न रखें।  

किताब: बहुत से लोगों को सोने से पहले किताब, अखबार पढ़ने की आदत होती है. जिसे पढ़ते-पढ़ते वह सो जाते हैं. इतना ही नहीं कई लोग किताबों को अपने सिरहाने या तकीए के नीचे किताब रखकर सो जाते हैं।  ऐसा करने से बचना चाहिए. दरअसल वास्तु शास्त्र के अनुसार सिर के नीचे किताब रखकर सोने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है. साथ ही जीवन में तरक्की भी रूक सी जाती है. 

आभूषण: बहुत से लोग से पहले अपने तकिए के नीचे सोने-चांदी के आभूषण, अंगूठीयां रखते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा एकदम नहीं करना चाहिए।  सोने के दौरान सिर के नीचे कुछ भी नहीं रखना चाहिए. इससे नकारात्मकता बढ़ती है. रिश्तों में खटास होती है।  साथ ही परिवार में क्लेश भी बढ़ता है।  

गंदे कपड़े: कभी-कभी हम अपने गंदे कपड़े बिस्तर पर ही छोड़ देते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करना काफी अशुभ होता है, और इससे धन की कमी होती है ।  

पैसा:  बहुत से ऐसे लोग है जो पैसों को अपने सिरहाने रखकर सोते है । ऐसा करने से  भी आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पद सकता है । वास्तु शास्त्र के अनुसार सिरहाने पैसे रखकर सोने से देवी लक्ष्मी का अनादर होता है । इसलिए पैसों को कभी भी अपने सिरहाने नहीं रखना चाहिए । 

पानी की बोतल: वास्तु शास्त्र के अनुसार सिर के पास पानी रखकर नहीं सोना चाहिए। सिर के पास पानी रखकर सोने से चंद्रमा को कष्ट होता है। इससे आपके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और साथ ही मानसिक परेशानी भी होती है । इसलिए सोते समय बिस्तर के पास भी किसी वस्तु में पानी नहीं रखना चाहिए
 

Latest News

Featured

You May Like