Jobs Haryana

UPI Payment : UPI का यूज करने वालों की हुई बल्ले बल्ले! अब जीरो बैलेंस पर भी कर सकेंगे पेमेंट, पढ़ें पूरी खबर

 | 
sai

UPI Payment : UPI इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए बड़ी खबर सामने आयी है भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि वे अपने ग्राहकों को UPI पर 'जीरो बैलेंस' होने पर भी भुगतान पूरा करने की सेवा प्रदान कर रहे है, ताकि ग्राहक भुगतान करते समय 'हीरो' बने रहें। 

कल्पना कीजिए कि यह कैसा होगा, आप किसी महत्वपूर्ण काम के लिए जाते हैं और आपको 100 रुपये का भुगतान करना पड़ता है, लेकिन आपके खाते में केवल 99.90 रुपये बचे हैं। ऐसे में आप वह पेमेंट नहीं कर पाएंगे। अब ऐसे मौके पर या खाते में जीरो बैलेंस होने पर भी भुगतान आपके यूपीआई ऐप के जरिए हो जाएगा।

दरअसल, RBI ने बैंकों से यूपीआई के साथ 'अभी खरीदें, बाद में भुगतान करें' जैसी सेवाएं जोड़ने को कहा है। इसे 'UPI Now, Pay Late' सेवा के नाम से जाना जाएगा। यह बैंक ग्राहकों को यूपीआई के माध्यम से भुगतान करने की अनुमति देगा, भले ही उनका बैंक खाता खाली हो।

UPI बनेगा अब सुपर ऐप 

लोगों के बीच यूपीआई की लोकप्रियता और इस्तेमाल में आसानी को देखते हुए सरकार और आरबीआई इसे 'सुपर ऐप' या 'सुपर प्रोडक्ट' बनाने की कोशिश कर रहे हैं। वर्तमान में, लोगों को केवल बचत खाते, ओवरड्राफ्ट खाते, प्रीपेड वॉलेट और क्रेडिट कार्ड को अपनी यूपीआई आईडी से जोड़ने की अनुमति थी।

अब RBI ने बैंकों को 'प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट लाइन' के जरिए भी यूपीआई पेमेंट करने की इजाजत दे दी है, यानी बैंक अकाउंट साफ होने पर भी तुरंत यूपीआई के जरिए पेमेंट हो जाएगा। हालांकि, बाद में आपको यह पैसा बैंक को लौटाना होगा।

UPI अभी, बाद में भुगतान करें सेवा क्या है?

RBI ने हाल ही में एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अनुसार, अब सभी वाणिज्यिक बैंक अपने ग्राहकों को उनकी पूर्व सहमति के आधार पर यूपीआई भुगतान के लिए 'पूर्व-अनुमोदित क्रेडिट लाइन' की सुविधा प्रदान कर सकेंगे। इससे बैंक ग्राहक जीरो बैलेंस होने के बावजूद यूपीआई के जरिए इस क्रेडिट लाइन के बराबर भुगतान कर सकेंगे।

ग्राहकों के लिए क्रेडिट लाइन की सीमा बैंक तय करेंगे। इसमें ग्राहक की पेमेंट हिस्ट्री, क्रेडिट हिस्ट्री आदि कई कारक अहम होंगे। इस सुविधा का लाभ Google Pay, Paytm, MobiKwik, Phone Pay और अन्य UPI ऐप्स से लिया जा सकता है।

Latest News

Featured

You May Like