हरियाणा की इस नगर परिषद का तुगलकी फरमान, ड्युटी पर जींस पहनकर नहीं आएंगे कर्मचारी
May 20, 2023, 15:59 IST
| 
हरियाणा की अंबाला कैंट नगर परिषद अपने तुगलकी फरमान की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है. बता दें कि नगर परिषद प्रशासन ने अब ड्रेस कोड को लेकर नया फरमान जारी किया है.
नए आदेशानुसार कोई भी कर्मचारी अब आफिस में जींस पहनकर नहीं आएगा. आए दिन किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों में रहने वाला अंबाला कैंट नगर परिषद इस फरमान के बाद फिर से सुर्खियों में छाया हुआ है.
जींस पहनकर नहीं आएंगे आफिस
नगर परिषद सचिव राजेश ने बताया कि इस नए फरमान के बाद अब कोई भी कर्मचारी नगर परिषद कार्यालय में जींस पहनकर नहीं आएगा. नगर परिषद में काम करने वाले कर्मचारियों को फॉर्मल ड्रेस में ड्यूटी पर आना होगा.