Jobs Haryana

हरियाणा में दर्दनाक हादसा, अज्ञात वाहन ने कंटेनर चालक को कुचला, मौत

 | 
हरियाणा में दर्दनाक हादसा, अज्ञात वाहन ने कंटेनर चालक को कुचला, मौत
हरियाणा के पलवल जिले में केएमपी एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक कंटेनर चालक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। इस हादसे में चालक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया।

जिला ग्वालियर (मध्य प्रदेश) के परी गांव निवासी रवि ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसका भाई बलवंत कंटेनर (एनएल-01-एई-7340) पर चालक की नौकरी करता था। बलवंत ग्वालियर से अपने कंटेनर में सामान लेकर गया था और जब वापस आ रहा था, तो केएमपी एक्सप्रेस-वे पर पलवल के निकट शौच आदि के लिए कंटेनर खड़ा कर उतरा, तभी किसी अज्ञात वाहन टक्कर मार दी।


कागजात व फोन से हुई पहचान

टक्कर इतनी जोरदार थी कि शव बुरी तरह से रोड़ पर कुचल दिया था। जिससे मौके पर ही बलवंत की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पीसीआर के पुलिस कर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम व पहचान के लिए जिला नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। मृतक के पास से मिले कागजात व फोन के आधार पर मृतक की पहचान जिला ग्वालियर (मध्य प्रदेश) के परी गांव निवासी बलवंत के रूप में हुई।

वाहन और चालक की तलाश जारीपुलिस ने इसकी सूचना फोन पर बलवंत के परिजनों को दी। सूचना मिलने पर बलवंत के परिजन जिला नागरिक अस्पताल पहुंचे और शव को पहचान लिया। कैंप थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मृतक बलवंत के भाई रवि की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। वाहन व उसके चालक की तलाश जारी है।

Latest News

Featured

You May Like