Jobs Haryana

बिश्केक में एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के लिए जारी है ट्रायल, हरियाणा से इन पहलवानों ने कटाया टिकट

 | 
sdfgswfgwefg

हरियाणा के सोनीपत में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के उत्तरी क्षेत्रीय केंद्र, बहालगढ़ व एनआईएस पटियाला में तदर्थ समिति (एडहॉक कमेटी) की तरफ से Under-17 व 23 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के लिए 397 पहलवानों ने ट्रायल दिया।

इस ट्रायल में 15 पहलवानों को चयनित किया गया है. चयनित पहलवानों में से 8 हरियाणा से है जबकि दिल्ली से 5 और यूपी तथा महाराष्ट्र से 1-1 पहलवान शामिल हैं।

किर्गिस्तान के बिश्केक में 10-18 जून तक होने वाली एशियन चैंपियनशिप के लिए सोनीपत के बहालगढ़ स्थित साई सेंटर व पंजाब के पटियाला स्थित एनआईएस में ट्रायल जारी है। सोनीपत में ट्रायल प्रक्रिया की चयन समिति में तदर्थ समिति के सदस्य भूपेंद्र सिंह बाजवा, साई में कुश्ती दल के मुख्य प्रशिक्षक जगमिंदर सिंह व अर्जुन अवार्डी पहलवान रमेश कुमार गुलिया, प्रतियोगिता निदेशक ज्ञान सिंह, प्रतियोगिता मैनेजर राजीव तोमर व कुलदीप सिंह मौजूद रहे।

इनको मिला बिश्केक का टिकट

शुक्रवार को सोनीपत साई में हुए ट्रायल में अंडर-17 फ्रीस्टाइल में सौरभ (हरियाणा, 65) व सौरभ यादव (उत्तर प्रदेश, 80) का चयन किया गया। वहीं अंडर-23 में अभिमन्यु (दिल्ली, 70), यश (दिल्ली, 74) और सागर जागलान (हरियाणा, 79) ने अपना चयन कराया है।

एनआईएस पटियाला में ग्रीको रोमन वर्ग 

 Under-17 में सचिन कुमार (हरियाणा, 65) व अमन (हरियाणा, 80), Under-23 में विनायक पाटिल (महाराष्ट्र, 67), अंकित गुलिया (हरियाणा, 72) और विकास (हरियाणा, 77) ने अपना चयन कराया है।

महिला वर्ग

Under-17 में नेहा (हरियाणा, 57) व शिक्षा (दिल्ली, 65) का चयन हुआ। वहीं Under-23 में रजनी (दिल्ली, 57), निकिता (दिल्ली, 62) और भारती (हरियाणा, 65) ने अपना टिकट कटाया।

Latest News

Featured

You May Like