Jobs Haryana

इस कार ने बिक्री के तोड़े सारे रिकॉर्ड, लगातार 3 महीने की सेल जानकर हैरान रह जाएंगे आप

 | 
hyundai kona electric car,hyundai kona electric,hyundai kona electric carwow,hyundai electric car,new hyundai kona electric,hyundai kona electric 2020,2022 hyundai kona electric,hyundai kona electric 2022,hyundai kona electric 2021,2024 hyundai kona electric,2023 hyundai kona electric,hyundai electric,hyundai kona electric review,hyundai kona electric 2020 uk,nieuwe hyundai kona electric,new hyundai kona electric 2023,2023 hyundai kona electric charging"

हुंडई की आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक कार को ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। पिछले महीने इसकी 189 यूनिट बिकीं। जबकि मार्च में ये आंकड़ा 21 यूनिट का था।

हालांकि, कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार या यूं कहा जाए की पहली इलेक्ट्रिक कार कोना ईवी से ग्राहकों ने दूरी बना ली है। पिछले महीने कोना ईवी की एक भी यूनिट नहीं बिकी।

ये सिलसिला फरवरी से ऐसे ही चल रहा है। यानि फरवरी, मार्च और अप्रैल में इसकी सेल्स जीरो रही।

अप्रैल 2022 में कोना ईवी की 50 यूनिट बिकी थीं। कंपनी ने अब तक कोना ईवी की बुकिंग बंद नहीं की है,

लेकिन लगता है कि ग्राहकों को अब कोना नहीं बल्कि आयोनिक 5 ज्यादा पसंद आ रही है।

हुंडई कोना EV के पिछले 6 महीने की सेल्स की बात करें, तो पिछले 3 महीने से इसकी एक भी यूनिट नहीं बिकी है।

जबकि जनवरी में 40 यूनिट बिकी थीं। वहीं, पिछले साल के आखिरी तीन महीने में इसकी 300 से ज्यादा यूनिट बिकी थीं।

अक्टूबर 2022 में इसकी 106 यूनिट, नवंबर 2022 में 95 यूनिट और दिसंबर 2022 में 120 यूनिट बिकी थीं।

वहीं EV क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक कार को दो बैट्री पैक 48.4 kWh और 65.4 kWh ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा जाएगा।

कंपनी का दावा है कि कार को एक बार फुल चार्ज करने पर 490 किलोमीटर की WLTP रेंज मिलेगी। EV क्रॉसओवर को एक स्टैंडर्ड और एक लॉन्ग रेंज मॉडल में पेश किया जाएगा।

कार में 12.3-इंच का डुअल-स्क्रीन डैशबोर्ड, ADAS, LED लाइटिंग और एक इलेक्ट्रॉनिक गियर सिलेक्टर जैसे फीचर्स मिलेंगे।

इस इलेक्ट्रिक कार के फ्रंट में रैपराउंड फ्रंट लाइट बार मिलता है। कोना EV में हुंडई आयोनिक 5 के जैसी ही पिक्सल ग्राफिक्स एक्सटीरियर और शार्प लाइन्स के साथ-साथ स्प्लिट LED हेडलैम्प्स दिए गए हैं।

कार की लंबाई 4,355 मिमी है और ये पुरानी कोना से लगभग 150 मिमी लंबी है। वहीं व्हीलबेस को भी 25 मिमी बढ़ाया गया है।

डेशबोर्ड पर आयोनिक 5 के जैसे ही 12.3-इंच रैपराउंड डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है।

न्यू कोना इलेक्ट्रिक के सेफ्टी फीचर की बात करें तो इसमें ADAS, ब्लाइंड-स्पोट कोलीजन अवॉइडेंस असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट और फॉरवर्ड कॉलीजन अवॉइडेंस असिस्ट सिस्टम मिलता है।

वहीं, इसमें बोस के 8 स्पीकर साउंड सिस्टम, की लेस एंट्री, OTA अपडेट्स, हैड्स-अप डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और पावर टेल गेट जैसे फीचर मिलते हैं।

  • facebook
  • twitter
  • linkedin
  • whatsapp

Latest News

Featured

You May Like