Jobs Haryana

Dinesh Lal Yadav Nirahua का ये 5 साल पुराना गाना फिर हुआ वायरल, खूब सुन रहे लोग, देखें आप भी

 | 
Dinesh Lal Yadav Nirahua का ये 5 साल पुराना गाना फिर हुआ वायरल, खूब सुन रहे लोग, देखें आप भी

Dinesh Lal Yadav Nirahua : भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग और सिंगिंग के शानदार प्रदर्शन से दिनेश लाल यादव निरहुआ हमेशा चर्चा में रहते हैं। आज के समय में दिनेश लाल यादव किसी पहचान के मोहताज नहीं है। जब भी उनका कोई गाना या फिल्म रिलीज होती है तो देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड़ जाती है। 

वहीं उनका एक काफी साल पुराना गाना इस समय खूब वायरल हो रहा है।  निरहुआ के इस गाने का नाम अमृत के धार है। जो 2015 में रिलीज हुआ था। लेकिन अब यह गाना बड़ी तेजी के साथ जनता को आकर्षित कर रहा है और लोग से फिर से सुना चालू कर चुके हैं।

अमृत के धार गाने को आप टी-सीरीज हमार भोजपुरी चैनल पर देख सकते हैं। टी-सीरीज हमार भोजपुरी चैनल पर इस गाने को 2015 में ही रिलीज कर दिया गया था और आज फिर से लोग इस गाने को सुनने के लिए आने लगे। कुल मिलाकर इस समय तक इस गाने पर 33 मिलियन व्यू आ चुके हैं।

अमृत के धार  गाना निरहुआ की फिल्म जिगरवाला से लिया गया है। जिगर वाला अपने समय की एक हिट फिल्म मानी जाती है। इस फिल्म में दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे मुख्य रूप से थे। लेकिन इस गाने में आम्रपाली दुबे का कोई रोल नहीं है।

अमृत के धार गाने को आलोक कुमार ने गाया। अभी तक इस गाने को 33 मिलियन लोगों ने देखा हुआ है। लगभग डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने इस गाने को लाइक किया है। हजारों में इस पर कमेंट आए हैं। 

Latest News

Featured

You May Like