Jobs Haryana

मसालों की कीमतों में तीन गुना तक इजाफा, आमजन की थाली से गायब हुआ स्वाद, यहां देखें नई रेट लिस्ट

 | 
ADQadQD

चौतरफा महंगाई की मार झेल आमजन को अब रसोईघर में इस्तेमाल होने वाले गर्म मसालों के लिए अच्छी खासी- जेब ढीली करनी पड़ रही है।

सिलेंडर की आसमान छूती कीमतों के बाद अब लाल मिर्च, जीरा और गर्म मसालों की बढ़ती कीमतें खानें की थाली का स्वाद फीका कर रही है। महज कुछ ही महीनों के भीतर मसालों की कीमतों में दोगुना तक बढ़ोतरी हो गई है. 

गैस सिलेंडर, खाद्य तेल और आटा- दाल के साथ ही मसालों पर भी महंगाई की मार पड़ने लगी है। इसका सीधा असर रसोई के बजट पर पड़ रहा है, जिसके चलते महिलाओं में खासी नाराजगी दिखाई दे रही है।

रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले मसालों की कीमत सातवें आसमान पर पहुंच गई है। 

लोगों का कहना है कि जमाखोरों की वजह से मसालों के दामों में इजाफा हुआ है. अगर सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें तो कीमतों में गिरावट आ सकती है. यदि सरकार ने समय रहते कदम नहीं उठाए तो आमजन की थाली से मसालों का स्वाद ही गायब हो जाएगा।

मसालों की कीमत पहले और अब

लाल मिर्च: 250 रूपए प्रति किलो से बढ़कर 400 रूपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।
जीरा: 200 से बढ़कर जीरा आज 600 रूपए प्रति किलो हो गया है।
सौंफ: 200 से बढ़कर 400 रूपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।
तरबूज मगज: 200 रूपए से बढ़कर 800 रूपए प्रति किलो।
सौंठ: 250 से बढ़कर 400 रूपए प्रति किलो हो गया है।
गर्म मसाले: 800 से बढ़कर 900 रूपए
हरियाणा न्यूज, गर्म मसाले, महंगाई

Latest News

Featured

You May Like