Jobs Haryana

'तारक मेहता' की एक्ट्रेस ने बताई शॉकिंग घटना, कही ये बड़ी बात...पढें पूरी खबर

 | 
sai baba

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा लगातार सुर्खियों में हैं।यहां एक के बाद एक कलाकार शो की पोल खोलने में लगे हैं। इसी कड़ी में अब एक और खुलासा सामने आया है।

बता दें कि अब शो में लंबे वक्त तक रीता रिपोर्टर का रोल प्ले कर चुकीं एक्ट्रेस प्रिया आहूजा ने शूटिंग सेट पर हुई एक शॉकिंग घटना के बारे में बताया।

क्या बोली एक्ट्रेस

टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' जेनिफर मिस्री बंसीवाल के आरोपों के बाद से सुर्खियों में बना हुआ है। जेनिफर ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है।

इसके बाद मोनिका भदौरिया और अब रीता रिपोर्टर का रोल कर चुकीं एक्ट्रेस प्रिया आहूजा भी खुलकर शो के खिलाफ बोल रही हैं। प्रिया ने एक इंटरव्यू मे बताया है कि किस तरह शूटिंग सेट पर कलाकारों का शोषण होता है और उन्होंने बातचीत के दौरान जेनिफर का सपोर्ट करते हुए कहा है कि वह सबसे स्वीट लड़कियों में से एक हैं।

प्रिया आहूजा ने किया जेनिफर का खुल कर सपोर्ट


क्योंकि मेकर्स ने एक बयान जारी करते हुए जेनिफर को एब्यूसिव नेचर वाली बताया था तो ऐसे में प्रिया ने बताया कि उसका नेचर जरा भी एब्यूसिव नहीं था, बल्कि वह सबसे स्वीट लड़कियों में से एक थीं। वह बहुत आध्यात्मिक थीं। प्रिया आहूजा ने कहा, "जेनिफर खुद ही अपना मेकअप किया करती थी और कई बार वह सेट पर मेकअप करके ही पहुंचती थी और बस चेंज करके शूटिंग शुरू कर देती थी। ऐसे भी मौके रहे हैं जब आर्टिस्ट की फैमिली या बच्चे बीमार थे और फिर भी वो सेट पर आए। सब छोड़ कर सेट पर आए हैं।"

परिवार को कॉम्प्रोमाइज करते हैं शो के कलाकार


इसके बाद प्रिया आहूजा ने एक दहला देने वाली घटना बताई। प्रिया आहूजा ने अपना ही एक किस्सा शेयर करते किया और बताया कि कैसे उनका बेटा जख्मी था लेकिन उनके पति मालव अगले दिन शूटिंग सेट पर पहुंचे थे। बता दें कि प्रिया आहूजा के पति मालव 14 साल तक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के डायरेक्टर थे। प्रिया आहूजा ने बताया, "मुझे वो घटना याद है जब लॉकडाउन में सभी दमन में शूटिंग कर रहे थे और मेरा बेटा अरदास गिर पड़ा था।

बेटे को 12 टांके आए फिर भी शूटिंग पर गए थे पति


प्रिया ने बताया, "मैं उसे अस्पताल लेकर गई थी जहां उसे 12 टांके आए थे। वह सिर्फ 17 महीने का था। मालव 26 की देर रात घर पहुंचे थे और तब तक अरदास का ऑपरेशन हो चुका था। उन्हें अगले दिन फिर सेट पर बुला लिया गया था, बावजूद इसके कि उस दिन कोई शूट नहीं था।

हर कोई बहुत फ्रस्टेटेड और एग्जॉस्टेड है और इसीलिए हम इस बारे में बोल रहे हैं। हम सभी इस शो से भावनात्मक रूप से काफी जुड़े हुए हैं। मालव और मैं इस शो के लिए बहुत आभारी हैं क्योंकि हमारी मुलाकात इसी शो के सेट पर हुई, प्यार हुआ, शादी हुई, फिर एक बच्चा हुआ।

मैं खामोश थी क्योंकि मैं सीधे तौर पर इससे प्रभावित नहीं हुई थी, या यूं कहिए कि मैं फाइनेंशियली सिक्योर थी। लेकिन वो लोग जिनका इस शो से घर चलता है वो बहुत प्रभावित हुए हैं।"

Latest News

Featured

You May Like