एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- काम के बदले ये बड़ा डायरेक्टर करता था 'गंदी डिमांड'

कास्टिंग काउच का शिकार हो गईं
भोजपुरी इंडस्ट्री की बोल्ड और हॉट एक्ट्रेस में से एक रानी चटर्जी आए दिन अपने लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस की तरह रानी चटर्जी को भी कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा था।
डायरेक्टर ने घर बुलाया था
दरअसल, ये घटना साल 2013 की है जब रानी चटर्जी की मुलाकात डायरेक्टर साजिद खान से फिल्म के सिलसिले में हुई थी. आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने अपना एक पोस्ट शेयर किया था. उस दौरान उन्होंने कहा था कि वह बॉलीवुड के बहुत बड़े डायरेक्टर थे, उन्होंने मुझे अपने घर बुलाया और फिर मैं वहां गया और वह वहां अकेले थे।
एक्ट्रेस को अपनी स्कर्ट घुटनों तक उठानी पड़ी
एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने बताया कि बातचीत के दौरान साजिद खान ने उनसे कहा था कि वह उन्हें एक गाने में कास्ट करना चाहते हैं. उस गाने का नाम धोखा-धोखा था. जिसमें उन्हें छोटा लहंगा पहनना था। जब साजिद खान ने एक्ट्रेस से अपने पैर दिखाने को कहा तो उस वक्त एक्ट्रेस ने लंबी स्कर्ट पहन रखी थी, जिसके चलते उन्हें स्कर्ट घुटनों तक उठानी पड़ी.
एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने बिग बॉस 16 के एक्स-कंटेस्टेंट साजिद खान पर कई आरोप लगाए और कहा कि जब उन्होंने उनसे उनके ब्रेस्ट साइज को लेकर सवाल पूछा तो वह डर गई थीं। तब साजिद खान ने उनसे कहा कि शर्माने की जरूरत नहीं है.
साजिद खान ने रानी चटर्जी से आगे सवाल करते हुए पूछा कि क्या उनका कोई बॉयफ्रेंड है या नहीं? और आप कितने समय तक सेक्स करते हैं? उस दौरान एक्ट्रेस काफी अजीब महसूस कर रही थीं. और फिर रानी चटर्जी ने साजिद खान से पूछा कि आप ये सब क्यों पूछ रहे हैं?
एक्ट्रेस ने कहा कि साजिद खान ने सोचा था कि मैं उनके काम में उनका साथ दूंगी लेकिन मैं तुरंत वहां से चली गई. फिर उसने मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की.
रानी ने कास्टिंग काउच के इस काले सच के बारे में बताया कि उन्होंने ये बात किसी से शेयर नहीं की क्योंकि एक्ट्रेस को डर था कि अगर उन्होंने इतने बड़े फिल्ममेकर के खिलाफ मुंह खोला तो उन्हें इंडस्ट्री से बैन कर दिया जाएगा.