हरियाणा चुनाव के बीच बीजेपी को पंजाब में लगा बड़ा झटका, सुनील जाखड़ ने प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा!
Sep 27, 2024, 12:09 IST
| हरियाणा चुनाव के बीच भाजपा को पंजाब में बड़ा झटका लगा है। खबरों की मानें, तो पंजाब में होने वाले पंचायत चुनाव से ठीक पहले सुनील जाखड़ ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, अभी तक जाखड़ ने पुष्टी नहीं की है। वहीं बीजेपी की ओर से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनील जाखड़ बिट्टू को केंद्र में मंत्री बनाए जाने से भाजपा से नाराज चल रहे थे। जिसके बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी है। कहा जा रहा है कि अलाकमान ने अभी तक सुनील जाखड़ का इस्तीफा मंजूर नहीं किया है। जाखड़ को एक साल पहले ही इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी
कहा जा रहा है कि हाल के दिनों में जाखड़ प्रदेश कार्यकारिणी की जरूरी बैठकों से दूरी बनाए हुए हैं। वहीं इस्तीफा देने को लेकर भी उन्होंने चुप्पी साधी है।