Jobs Haryana

Summer Floral Dress Outfits : गर्मियों में सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो ट्राई करें सेलेराइट्स की ये फ्लोरल ड्रेस

 Summer Floral Dress Outfits: If you want to look different and beautiful in summer, then try these floral dresses of celebrities.
 | 
 Floral Dress, janhvi kapoor, janhvi kapoor floral dress, Katrina Kaif, katrina kaif floral dress, Kiara Advani, Kiara Advani Floral Dress, rakul preet singh, Rakul Preet Singh Floral Dress, Summer Floral Dress, Summer Floral Dress Outfits, and summer season

Summer Floral Dress Outfits : गर्मियों के सीजन में आर अपनी आउटफिट को स्टाइलिश दिखाने के लिए कई तरह के एक्सपेरिमेंट्स कर सकती हैं। इस मौसम में प्रिंटेड आउटफिट्स का ट्रेंड ज्यादा देखने को मिलता है। ये कंफर्टेबल होने के साथ-साथ फैशनेबल भी लगती हैं। बी टाउन सेलेब्स की तरह आप भी फ्लोरल आउटफिट को कैरी कर सकती हैं।

 

जान्हवी कपूर का साड़ी लुक भी काफी खूबसूरत लग रहा है। आफ भी गर्मियों में जान्हवी की तरह व्हाइट फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी चुन सकती हैं। जान्हवी ने स्लीवलेस ब्लाउज को साड़ी के साथ कैरी किया है।

Summer Floral Dress Outfits : कैटरीना कैफ अपनी ड्रेस के साथ खूब एक्सपेरिमेंट करते दिखती हैं। इस तस्वीर में कैटरीना ने फ्लोरल प्रिंट का लॉन्ग व्हाइट गाउन कैरी किया है। पार्टी हो या कैजुअल आउटिंग, ये आउटफिट काफी स्टाइलिश दिखेगी।

Summer Floral Dress Outfits : मल्टी-टियर फ्लोरल स्कर्ट को मैचिंग क्रॉप टॉप आउटफिट में कियारा का लुक काफी ग्लैमरस लग रहा है। उनका ये कैजुअल लुक काफी खूबसूरत लग रहा है। कानों के हूप्स इयररिंग्स लुक को कंपलीट कर रहे हैं।

Summer Floral Dress Outfits : एक्ट्रेस रकुल ने फ्लोरल प्रिंटेड पेंट सूट के साथ ब्लैक एसिमेट्रिकल डिज़ाइन वाला कॉर्सेट टॉप पहना है। उन्होंने कानों में पर्ल स्टडेड टॉप्स पेयर किया है। वहीं, बालों को साइड पार्टिंग के साथ कर्ल करके ओपन रखा है।

Latest News

Featured

You May Like