Success Story: कोटा में मुलाकात, UPSC क्रैक करते ही कर ली शादी, बेहद फिल्मी है इस IAS और IFS अफसर की कहानी
कुछ ऐसी ही कहानी है IFS आरुषि मिश्रा और उनके IAS पति चर्चित गौड़ की। इनकी सक्सेस स्टोरी बेहद इंस्पारिंग है। आरुषि मिश्रा मूल रूप से यूपी के रायबरेली की रहने वाली हैं, बचपन से ही वो काफी मेधावी थीं।
कोचिंग सेंटर में हुई मुलाकात
12 वीं के बाद वह बीटेक की तैयारी के लिए कोटा चली गईं। जहां के एक कोचिंग संस्थान में इनकी मुलाकात कोटा ही के रहने वाले चर्चित गौड़ से हुई। उस वक्त आरूषि और चर्चित के सामने करियर बनाने की चुनौती थी और इसलिए दोनों ने एक-दूसरे को केवल हाय-हैलो तक सीमित रखा था। इसके बाद दोनों का सेलेक्शन आईआईटी में हो गया।
चर्चित ने पहले प्रयास में क्रैक किया UPSC
चर्चित ने दिल्ली आईआईटी से बीटेक किया तो वहीं आरुषि ने रूड़की से। इसी दौरान दोनों की बातें शुरू हुईं जो कि धीरे-धीरे प्यार में बदल हो गईं। बीटेक करने के बाद इन दोनों ने यूपीएससी की परीक्षा देने का फैसला किया और इसकी तैयारियों में जुट गए। चर्चित गौड़ ने अपने पहले ही प्रयास में साल 2016 में 96वीं रैंक हासिल कर ली।
आरूषि ने हासिल की दूसरी रैंक
वहीं आरूषि ने अपनी तैयारियों को जारी रखा और यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल करते हुए उन्होंने 229 रैंक हासिल की। इससे उन्हें आईआरएस सेवा मिली। वहीं, उन्होंने उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग(यूपीपीसीएस) की परीक्षा में भी सफलता हासिल करते हुए 16वीं रैंक के साथ डीएसपी का पद हासिल किया। लेकिन, वह यही नहीं रूकि, बल्कि यूपीएससी के लिए अपना सफर जारी रखा।
आरूषि ने हासिल की दूसरी रैंक
वहीं आरूषि ने अपनी तैयारियों को जारी रखा और यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल करते हुए उन्होंने 229 रैंक हासिल की। इससे उन्हें आईआरएस सेवा मिली। वहीं, उन्होंने उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग(यूपीपीसीएस) की परीक्षा में भी सफलता हासिल करते हुए 16वीं रैंक के साथ डीएसपी का पद हासिल किया। लेकिन, वह यही नहीं रूकि, बल्कि यूपीएससी के लिए अपना सफर जारी रखा।