Jobs Haryana

Haryana news : हरियाणा के सिरसा में धारा 144 लागू, उपायुक्त ने जारी किए निर्देश; जानें क्या है कारण?

 | 
 हरियाणा के सिरसा में धारा 144 लागू, उपायुक्त ने जारी किए निर्देश; जानें क्या है कारण? 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज साइक्लोथॉन यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए कुछ ही समय में सिरसा की पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर से पहुंच सकते हैं इससे पहले ही जिला सिरसा में धारा 144 लागू कर दी गई है। 

जानकारी के मुताबिक अब तक 10 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन इस साइक्लोथॉन यात्रा के लिए प्राप्त हुए हैं, वहीं लोगों को यात्रा में शामिल होने के लिए समय पर पहुंचने और साइकिल के साथ आयोजन में शामिल होने की सलाह दी गई है।

वहीं लोगों से उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सहयोग की अपील की है ताकि इस यात्रा को सफल बनाया जा सके और यह सुनिश्चित करने के लिए कि यात्रा से नशे जैसी गंभीर बीमारी से लोगों को बचाने और जागरूक करने का काम किया जा सके।

इसके साथ ही ये भी बताया गया है कि धारा 144 केवल सार्वजनिक सुविधाओं को बाधित करने से रोकने के लिए लागू की गई है और इसका पालन करने के लिए सरकारी ड्यूटी पर तैनात पुलिस या कर्मचारी पर नहीं होगा। 

Latest News

Featured

You May Like