हरियाणा के सोनीपत में कार से मिले 10 लाख 96 हजार रुपए, चुनाव को लेकर अलर्ट है पुलिस
Oct 4, 2024, 16:20 IST
| हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस पुरी तरह अलर्ट है। प्रदेश के सभी जिलों में नाकाबंदी की हुई है। इस बीच गुरुवार रात को वाहनों की जांच के दौरान सोनीपत में एक कार से 10 लाख 96 हजार रुपए बरामद हुए है।
जानकारी के मुताबिक, कुंडली क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान यूपी की ओर से आई एक कार की तलाशी ली गई तो उसमें से 10 लाख 96 हजार रुपए का कैश मिला है।
बताया जा रहा है कि जब कार चालक से पूछताछ की गई तो वह कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद ड्राइवर को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है। फिलहाल, बरामद हुए कैश को सोनीपत ट्रेजरी में भेज दिया गया है। वहीं मामले की जानकारी इनकम टैक्स के अधिकारियों को दे दी है।