Jobs Haryana

चंडीगढ़ पुलिस में 700 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, यहां देखें भर्ती से जुड़ी तमाम जानकारियां

 | 
asdfvefgafg

सरकारी नौकरी की बाट जोह रहे हजारों युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. बता दें कि चंडीगढ़ पुलिस में 700 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

कुल 700 पदों में से 393 पद पुरूषों के लिए जबकि 223 पद महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे. इस भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन 27 मई से शुरू होकर 17 जून तक कर सकेंगे.

इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई, 2023 को होगा. भर्ती में शामिल होने के इच्छुक युवा Chandigarhpolice.gov.in पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

पद ब्योरा

पुरुष: कुल 393 पदों में 178 पद सामान्य वर्ग के लिए, 104 OBC, 72 SC और 39 पद EWS के लिए आरक्षित हैं.

महिला: कुल 223 पदों में 101 पद सामान्य वर्ग के लिए, 60 OBC, 40 SC और 22 पद EWS के लिए आरक्षित हैं.

Ex Service Man: कुल 84 पदों में से 45 सामान्य वर्ग के लिए, 21 OBC और 21 पद SC  के लिए आरक्षित हैं.

जरूरी योग्यताएं

योग्यता: अभ्यर्थी बारहवीं पास होना चाहिए और LMV ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.

आयु सीमा: 18-25 वर्ष। अधिकतम आयु सीमा में OBC को 3 साल और SC को 5 साल की छूट मिलेगी.

• पुरुष अभ्यर्थी की लंबाई 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए। छाती 84-88 सेंटीमीटर

• महिला अभ्यर्थियों की लंबाई 157.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

• जिन पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई 183 सेंटीमीटर से अधिक और महिला अभ्यर्थियों की लंबाई 165 सेंटीमीटर से अधिक होगी, उन्हें 2-2 अंक बोनस के रूप में मिलेंगे.

 फिजिकल टेस्ट

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 6 मिनट 15 सेकंड में 1600 मीटर की दौड़। 3.95 मीटर लंबी कूद। 1.4 मीटर ऊंची कूद

महिला अभ्यर्थियों के लिए 4 मिनट 15 सेकंड में 800 मीटर की दौड़। 2.74 मीटर लंबी कूद। 0.90 मीटर ऊंची कूद।

लिखित परीक्षा पैटर्न

जनरल नॉलेज / करंट अफेयर्स, रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी, लेंग्वेज स्किल।

पेपर 100 नंबर का होगा। प्रत्येक गलत उतर पर 0.25 नेगेटिव मार्किंग होगी।

चयन: लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट। लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी ही फिजिकल टेस्ट में शामिल हो सकेंगे।

मिनिमम नंबर

जनरल: 40%
एससी: 35%
ओबीसी: 40%
एक्स सर्विसमेन: 30%

आवेदन शुल्क

जनरल व ओबीसी: 1000 रूपए
ओबीसी, एससी, ईडब्ल्यूएस व एक्स सर्विसमेन: 800 रूपए

Latest News

Featured

You May Like