Jobs Haryana

Randeep Hooda Wedding: हरियाणा के एक्टर रणदीप हुड्डा बुधवार को बंधेंगे शादी के बंधन में, गर्लफ्रेंड लिन लैशराम संग लेंगे फेरे

 | 
हरियाणा के एक्टर रणदीप हुड्डा बुधवार को बंधेंगे शादी के बंधन में, गर्लफ्रेंड लिन लैशराम संग लेंगे फेरे

Randeep Hooda Wedding: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) अपनी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम (Lin Laishram) से बुधवार को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इसके लिए वह इंफाल पहुंच गए हैं। दोनों की शादी मणिपुर में होगी। इस शादी समारोह में दोनों के करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल होंगे।

jrtujtr

दरअसल, शादी से पहले रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने इंफाल पूर्वी जिले के हिंगांग में एक मंदिर में जाकर भगवान का आशीर्वाद दिया। इस दौरान दोनों ट्रेडिशनल लुक में नजर आएं। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने अपने वैवाहिक जीवन और देश-दुनिया और मणिपुर की शांति के लिए भगवान से आशीर्वाद लिया है। इस दौरान यह कपल बेहद खुश नजर आया।

jrtu

रणवीर हुड्डा की शादी में कौन आएगा बॉलीवुड सेलिब्रिटी
वहीं जब उनसे पूछा गया कि बॉलीवुड इंडस्ट्री से उनकी शादी में कौन आएगा। तो इस पर रणदीप हुड्डा ने मजेदार जवाब दिया। उन्होंने कहा कि 'सिर्फ मैं"। जब उनसे पूछा गया कि शादी से पहले कैसा महसूस कर रहे हैं तो क्या आप घबराए हुए हैं। इस पर रणदीप ने कहा कि ठीक है, हर कोई घबराया हुआ है। इसके बाद यह कपल श्री गोविंदजी मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए भी गया।

hdteu

'स्वतंत्र वीर सावरकर' में नजर आएंगे रणदीप हुड्डा
बता दें कि रणदीप हुड्डा की होने वाली पत्नी लिन लैशराम ने साल 2007 में फिल्म 'ओम शांति ओम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह 'मैरी कॉम' (2014), 'उमरिका' (2015), 'रंगून' (2017), 'कैदी बैंड' (2017) और 'एक्सोन' (2019) जैसी फिल्मों में नजर आईं। आखिरी बार वह 'जाने जान' में नजर आई थीं। वहीं रणदीप हुड्डा की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' में नजर आएंगे।

Latest News

Featured

You May Like