Jobs Haryana

Rajasthan Wedding: राजस्थान में भांजी की शादी में पैसों की बारिश, 16 बीघा खेत, 30 लाख का प्लॉट, 41 तोला सोने के साथ भरा 3.21 करोड़ का मायरा

 राजस्थान में हाल में हुई एक शादी खूब चर्चा का विषय बनी हुई है। नागौर जिले के रहने वाले एक जाट परिवार ने अपनी भानजी के भात में रुपयों का ढेर लगा दिया।
 | 
 राजस्थान में भांजी की शादी में पैसों की बारिश, 16 बीघा खेत, 30 लाख का प्लॉट, 41 तोला सोने के साथ भरा 3.21 करोड़ का मायरा

 Rajasthan Wedding:  राजस्थान में हाल में हुई एक शादी खूब चर्चा का विषय बनी हुई है। नागौर जिले के रहने वाले एक जाट परिवार ने अपनी भानजी के भात में रुपयों का ढेर लगा दिया। बता दें मामा ने अपनी भांजी की शादी में इतने पैसे खर्च किये है जिसको जान आप चौक जायेंगे।

 यहां रहने वाली घेवरी देवी और भंवरलाल पोटलिया की बेटी अनुष्का की बुधवार को शादी ढींगसरी के रहने वाले कैलाश के साथ हुई थी। इस दौरान अनुष्का के नाना बुरड़ी गांव निवासी भंवरलाल गरवा अपने तीनों बेटे हरेंद्र, रामेश्वर और राजेंद्र के साथ शादी में करीब 3 करोड़ 21 लाख रुपये का भात भरा है।

वहीं पिता के इस सम्मान को देख एक बार के लिए घेवरी देवी और उनके परिवार के आंखों में आंसू आ गए। वहीं पिता का कहना था कि परिवार की इकलौती बेटी है और इसी की किस्मत से मेरे तीनों बेटों को इतना कुछ मिला है।

गांव के प्रत्येक परिवार को दिया चांदी का सिक्का 

बता दें मायरे में 16 बीघा खेत, 30 लाख का प्लॉट, 41 तोला सोना, 3 किलो चांदी, एक नया ट्रैक्टर, धान से भरी हुई एक ट्रॉली और एक स्कूटी दी। इसके अलावा थाली में 81 लाख रुपये नकद दिए। इसके साथ ही गांव के प्रत्येक परिवार को एक चांदी का सिक्का भेंट किया। जमीन, जेवर, वाहन की कीमत और नकदी मिलाकर करीब 3.21 करोड़ रुपये का मायरा हुआ।  

दिल खोलकर भात भरने की हमारे पुरखों की प्रथा

इसी दौरान अनुष्का के नाना भंवर लाल गरवा ने कहा कि हमारे यहां परपंरा है बहू, बेटी और बहन ही सबसे बड़ा धन है। इनका सम्मान सबसे ज्यादा जरुरी है। दिल खोलकर भात भरने की हमारे पुरखों की प्रथा रही है।

 बेटी बहन के भाग से ही सब कुछ मिलता है, तो समय आने पर उनको वापस लौटाना भी सबसे ज्यादा जरुरी है। इस भात की पूरे जिले में चर्चा हो रही है। भात के कार्यक्रम में परिवार और आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


 

Latest News

Featured

You May Like