Jobs Haryana

Plasma Swapping Viral News: 45 साल का ये करोड़पति चढ़वाता है अपने बेटे का खून, राज जानकर हैरान रह जाएंगे आप

 | 
aDadA

Plasma Swapping Viral News: क्या आपको बुढ़ापा पसंद है। अगर आपसे ये सवाल पूछा जाए तो आप भी इसका जवाब ना में ही देंगे।

दरअसल हर कोई चाहता हैं कि वो हर दिन जवान दिखें। कुछ लोग कहते हैं कि जवान और बूढ़ा आदमी दिल से होता है।

मतलब, जो वो फील करेगा, वैसा अनुभव करेगा। लेकिन यह सब कहने की बात है, वरना कॉस्मेटिक आदि का धंधा इतना नहीं चलता! 

जी हां, बाजार में ऐसे कई प्रोडक्ट्स और कॉस्टमेटिक ट्रीटमेंट हैं, जो इंसान का बुढ़ापा छिपाने में उसकी मदद करते हैं। 

लेकिन अमेरिका में एक शख्स प्लाज्मा स्वैपिंग के जरिए अपनी बढ़ती उम्र को रोक देना चाहता है। 

जी हां, 45 वर्षीय ब्रायन जॉनसन खुद को जवान बनाए रखने के लिए ब्लड प्लाज्मा का ट्रीटमेंट लेते हैं। 

इस ट्रीटमेंट के लिए वह हर साल 2 लाख डॉलर (करीब 16 करोड़ रुपये) खर्च करते हैं! 

पर इसमें एक ट्वीस्ट है कि इस ट्रीटमेंट के लिए उन्हें अपने बेटे टैल्मेज और पिता रिचर्ड का खून चाहिए होता है।

कैलिफोर्निया में रहने वाले ब्रायन जॉनसन एक कंपनी के मालिक हैं। वह खुद को फिट रखने के लिए बहुत सख्त रूटीन फॉलो करते हैं। 

साथ ही, हर साल अपनी सेहत पर 2 मिलियन डॉलर यानी करीब 16 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करते हैं। 

उन्होंने उम्र कम करने के लिए 'प्रोजेक्ट ब्लूप्रिंट' नाम से एक एंटी-एजिंग इनिशिएटिव शुरू किया है, जिसका उद्देश्य शरीर के 70 अंगों की बायोलॉजिकल उम्र कम करना है। 

एक इंटरव्यू में ब्रायन ने कहा कि मेरा दिल 37 साल के आदमी का और त्वचा 28 साल के शख्स की है, जबकि मेरे फेफड़े और फिटनेस लेवल की बात करें तो ये 18 वर्षीय लड़के के हैं। 

इन सभी के लिए मुझे खास सप्लीमेंट्स और दवाइयां लेनी पड़ती हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक जॉनसन अपने 70 साल के पिता रिचर्ड और 17 साल के बेटे टैल्मेज के साथ अमेरिका के टेक्सास स्थित एक क्लीनिक में गए। 

जहां पहले उनके बेटे ने एक लीटर खून दिया। उसमें से ब्लड कॉम्पोनेंट जैसे कि रेड और वाइट ब्लड सेल्स, प्लेटलेट्स और लिक्विड प्लाज्मा को अलग किया गया। 

प्लाज्मा ट्रीटमेंट के लिए जॉनसन का अपना खून भी निकाला गया और उसके बाद बेटे का खून जॉनसन की नसों में चढ़ा दिया गया। 

इसके बाद यही प्रक्रिया जॉनसन के पिता के साथ दोहराई गई। कुल मिलाकर तीन पीढ़ियों के बीच खून की अदला-बदली हुई। 

हालांकि, अमेरिका के लॉस एंजिलिस में स्थित सिटी ऑफ होप मेडिकल सेंटर में बायोकेमिस्ट चार्ल्स ब्रेनर ने कहा कि अभी हमें ये नहीं लगता कि ये इंसानों के किसी भी तरह के इलाज के लिए सही है. 

मेरे हिसाब से तो इस तकनीक का कोई सकारात्मक सबूत नहीं है और ये खतरनाक है।

Latest News

Featured

You May Like