Jobs Haryana

Nuh Accident: हरियाणा नूंह में KMP एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, खड़े ट्रक से भिड़ा कोयले से लदा ट्रॉला, 4 लोगों की मौत, जानें कैसे हुआ ये हादसा

हरियाणा के नूंह जिले की सीमा से गुजर रहे कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस-वे पर एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है।
 | 
हरियाणा नूंह में KMP एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, खड़े ट्रक से भिड़ा कोयले से लदा ट्रॉला, 4 लोगों की मौत, जानें कैसे हुआ ये हादसा 

Nuh Accident: हरियाणा के नूंह जिले की सीमा से गुजर रहे कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस-वे पर एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। बताया गया है कि ट्रक को खड़ा कर चालक और सह चालक सही कर रहे थे। 

इसी दौरान तेज गति से पीछे से आ रहे कोयले से लदे वाहन चालक ने ध्यान नहीं दिया और ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि एक अनियंत्रित वाहन फ्लाईओवर में जा फंसा, जबकि आधा हिस्सा मार्ग पर था। चार अन्य वाहन भी चपेट में आ गए। 

इनमें एक पुलिस वाहन भी शामिल था। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस की कई टीम मौके पर पहुंची। चार वाहनों के आपस में भिड़ने से सड़क पर लंबा जाम लग गया है।

पुलिस के द्वारा  वाहनों को क्रेन से हटाया जा रहा है।  वहीं सभी मृतकों को नूहू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचा दिया गया है, जिनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।  फ़िलहाल पुलिस ने उनकी पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है। 

Latest News

Featured

You May Like