Jobs Haryana

पेटीएम से पेमेंट करने के लिए अब यूपीआई पिन की नहीं पड़ेगी जरूरत, जानें क्या है फीचर

 | 
payment

No Pin for UPI Transactions: पेटीएम यूजर्स के लिए UPI पेमेंट करना और भी आसान हो गया है। अब आप बिना यूपीआई पिन के पेटीएम से भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए यूपीआई लाइट फीचर लॉन्च किया गया है। 

अभी तक यह केवल चुनिंदा बैंकों के साथ ही समर्थन करता है। अब इन बैंकों की लिस्ट में पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) का नाम भी जुड़ गया है। अब आप यूपीआई लाइट से तेजी से भुगतान कर सकते हैं।

यूपीआई लाइट फीचर की मदद से पेमेंट करने में आसानी होगी, साथ ही बार-बार पेमेंट फेल होने की समस्या से भी निजात मिलेगी। उपयोगकर्ता आसान लेनदेन के लिए अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक बचत खाते से जुड़े यूपीआई की इस नई सुविधा को सक्रिय कर सकते हैं। इसके जरिए आपको 200 रुपये तक का भुगतान करने के लिए किसी पिन की जरूरत नहीं है।

छोटे-मोटे भुगतान करना होगा आसान 

UPI लाइट सुविधा हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा शुरू की गई है। यूपीआई लाइट की मदद से यूजर्स छोटे-छोटे पेमेंट आसानी से कर सकेंगे। हर दिन लेन-देन की कोई सीमा नहीं है। 

यूपीआई लाइट की मदद से आप एक दिन में कई छोटे-छोटे ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। इसमें एक बार में अधिकतम 2 हजार रुपए ही जोड़े जा सकते हैं। इस तरह आप दिन में 2 बार पैसे ऐड कर सकते हैं जिससे आपकी रकम 4 हजार रुपए तक हो जाती है।

SMS के जरिए रोजाना मिलेगी ट्रांजैक्शन की जानकारी 

आप यूपीआई लाइट के जरिए जो भुगतान करेंगे, उसकी जानकारी आपको बैंकों से एसएमएस के जरिए मिल जाएगी। यूपीआई लाइट के साथ, आपकी पेटीएम पेमेंट्स बैंक पासबुक अब हर दिन छोटे लेनदेन से नहीं भरी जाएगी। 

इन ट्रांजेक्शन को चेक करने के लिए आप पेटीएम बैलेंस और हिस्ट्री सेक्शन में जा सकते हैं। में दिखाई देगा

ऐसे मिलेगा 100 रुपये तक का कैशबैक

पेटीएम अपने कई यूजर्स को यूपीआई लाइट एक्टिवेट करने पर कैशबैक दे रहा है। इस ऑफर को आप अपने पेटीएम ऐप पर जाकर चेक कर सकते हैं। यदि आप इस ऑफर के पात्र हैं, तो आपको UPI लाइट को सक्रिय करने पर रु. 100 तक का कैशबैक मिलेगा।

Latest News

Featured

You May Like