Haryana News : हरियाणा के इस गांव में नहीं रहता एक भी नौजवान, घर से ‘गायब’ होने की वजह जान चौंक जाएंगे आप
Haryana News : हरियाणा के जींद में एक गांव है, जहां एक भी नौजवान नहीं है। बात यह है कि यहां हर घर से एक दो लोग विदेश चले जाते है। यह परंपरा कई सालों से चली आ रही है। गांव का कोई भी युवा जब अपने पैरों पर खड़ा हो जाता है, तो उसे रोजी रोटी की तलाश में विदेश का रूख कर लेता है। हम बात कर रहे हैं गांव दुराना की। बीते पांच वर्षों में इस गांव से दर्जनों युवक विदेश जा चुके हैं।
नौजवान नहीं करते इस गांव में निवास
रिपोर्ट के मुताबिक इस गांव में ढूंढने पर मुश्किल से एक दो युवा मिल पाते हैं। बाकी सभी युवा नौकरी का बेहतर विकल्प ढूंढते हुए विदेश जा चुके हैं। यह तो हर घर की बात होती है कि अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वह नौकरी ढूंढ़ता है ऐसा ही इस गांव में भी है लेकिन इस गांव में प्राथमिकता विदेश को दी जाती है हर कोई विदेश जाने का सोचता है। चूंकि विदेशों में युवाओं को काम भी आसानी से मिल जाता है। इसलिए उनकी कमाई भी अच्छी हो जाती है।
हर किसी के पास है शानदार मकान
इस गांव में हर किसी के पास शानदार कोठियां हैं, लेकिन गांव में हमेशा सन्नाटा ही रहता है। गांव के बुजुर्ग जरूरी एकाध जगह पर कभी कभार बैठे मिल जाते हैं। इस गांव के रतन सिंह ने अखबार को बताया कि उनके तीन बच्चे हैं, तीनों ही इस समय दूसरे देशों में नौकरी कर रहे हैं।
गांव में कुल 2500 की आबादी
तेज सिंह के मुताबिक उनकी बेटी ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में टॉप किया था, वह भी बेहतर जॉब की तलाश में विदेश चली गई। कहा कि बच्चे उन्हें छोड़ कर दूर देश जाते हैं तो दुख तो होता है, लेकिन क्या कर सकते हैं, देश में युवाओं के लिए काम मिलना मुश्किल होता है। बता दें कि इस गांव में कुल 2500 की आबादी है। इसमें भी 30 फीसदी सिख कम्युनिटी के लोग हैं। इस गांव के करीब 30 लड़के फिलहाल विदेश में हैं।