Fri, 31 May 2024
सिर्फ 6 हजार रुपये में घर ले आएं Moto G04s स्मार्टफोन, फीचर्स देख हो जाएंगे दीवाने
अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है।
Admin JobsHaryana
Moto G04s: क्या हैं स्पेसिफिकेशंस ? इसमें आप ग्राहकों को T606 का प्रोसेसर साथ मिल रहा है।
डिस्प्ले- कंपनी ने इस न्यू लॉन्चिंग स्मार्टफोन में 6.6 इंच के HD+ डिस्प्ले साथ दिया है।
बैटरी- पावर के लिए इस डिवाइस में 5000mAh की बैटरी साथ दी गई है।
कैमरा- कैमरा के लिए इस नए हैंडसेट में 50MP का Rear Camera साथ दिया गया है।
रैम और स्टोरेज- इसमें आपको 4GB रैम+64GB स्टोरेज साथ मिलता है।
आप इसे 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट में 6,999 रुपये में खरीदकर अपना बना सकते है।