Jobs Haryana

शख्स ने कंफर्म टिकट बुक के जरिये कमाए लाखों, सच पता चलने पर पुलिस के भी उड़ गए होश

भारतीय रेलवे द्वारा हर दिन हजारों ट्रेन चलाई जाती हैं जिनमें आधी से ज़्यादा पैसेंजर ट्रेन होती हैं। और इनमे से कुछ ट्रेनें लंबी दूरी के सफर के लिए होती हैं।
 | 
शख्स ने कंफर्म टिकट बुक के जरिये कमाए लाखों, सच पता चलने पर पुलिस के भी उड़ गए होश 

Crime News: भारतीय रेलवे द्वारा हर दिन हजारों ट्रेन चलाई जाती हैं जिनमें आधी से ज़्यादा पैसेंजर ट्रेन होती हैं। और इनमे से कुछ ट्रेनें लंबी दूरी के सफर के लिए होती हैं। जिसमे यात्रा के लिए पहले कंफर्म सीट बुक करनी होती है हालांकि, यात्रियों की संख्या ज्यादा होने के कारण कंफर्म टिकट हासिल करना जंग जीतने से कम नहीं होता है। 

ऐसे में लोग कंफर्म टिकट के लिए एक्स्ट्रा पैसे देने के लिए तैयार हो जाते हैं। इसका फायदा उठाकर एजेंट्स यात्रियों से ज्यादा रकम वसूलते हैं। इनमें से कुछ गैर-कानूनी रास्ते भी अपनाते हैं। 

47 वर्षीय शख्स ने की धोखाधड़ी 

एक मामला दिल्ली से सटे नोएडा से सामने आया है जहां एक 47 वर्षीय शख्स ने कंफर्म टिकट बुक के ज़रिये केवल 2 साल में 30 लाख रुपये कमा लिए थे। वह ग्राहकों से कन्फर्म टिकट के लिए दोगुने पैसे वसूलता था। इस खबर पता चलते ही आरपीएफ ने आईपी एडरेस का पीछा करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। 

आरोपी का नाम मुईनुद्दीन चिश्ती बताया जा रहा है और वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के दादरी का रहने वाला है। वह ग्रेटर नोएडा में एक टिकट बुकिंग सेंटर चलाता था। उसने इस जुर्म को अंजाम देने के लिए IRCTC की वेबसाइट पर गैर-कानूनी सॉफ्टवेयर का सहारा लिया था। 

जानिए किस सॉफ्टवेयर्स के जरिये किया कांड 

जानकारी के अनुसार आरोपी ने टिकट बुक करने के लिए नेक्सस, सिक्का वी2 और बिगबॉस जैसे सॉफ्टवेयर पर पहले गुमनाम प्रोफाइल बनाई। उसके बाद इन सॉफ्टवेयर के जरिए यात्री और उसकी यात्रा संबंधी सारी जानकारी खुद-ब-खुद भर जाती है। इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर वह वीआईपी और तत्काल कोटे की टिकटों तक जल्दी पहुंचने के लिए कर रहा था. 

एक नहीं तोड़े रेलवे के कई कानून 

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने रेलवे के एक नहीं बल्कि बहुत से कानूनों को तोडा है। रेलवे किसी भी एजेंट को थर्ड पार्टी ऐप के जरिए टिकट बुक करने की अनुमति नहीं देता है। और फिर वह ग्राहक से कन्फर्म टिकट के 4 गुना पैसे वसूलता था। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के समय आरोपी के कंप्यूटर में 88 ई-टिकट बरामद हुए जिनकी कीमत 1.55 लाख रुपये है। 

Latest News

Featured

You May Like