Jobs Haryana

Liquor On Shops: शराबियों के लिए खुशखबरी, अब दारू मिलेगी आम दुकानों पर, जानिए क्या है नई योजना ?

अब ठेकों के अलावा दुकानों पर भी शराब मिलेगी। यह नया नियम एक अप्रैल से लागू होगा। जी हां पंजाब सरकार ठेकों से अलग शहर में शराब की दुकानें खोलने की तैयारी में है।
 | 
शराबियों के लिए खुशखबरी, अब दारू मिलेगी आम दुकानों पर, जानिए क्या है नई योजना ?

Liquor Available at Shops : अब ठेकों के अलावा दुकानों पर भी शराब मिलेगी। यह नया नियम एक अप्रैल से लागू होगा। जी हां पंजाब सरकार ठेकों से अलग शहर में शराब की दुकानें खोलने की तैयारी में है। अब लोग ठेकों की बजाय दुकानों से शराब सकेंगे। नई आबकारी नीति के तहत यह फैसला उन लोगों को ध्यान में रखकर लिया गया है, जो शराब के ठेकों पर जाने से गुरेज करते हैं। 

पंजाब सरकार एक अप्रैल से शहरों में बीयर और शराब की 77 दुकानें खोलने जा रही है। ठेकों तक न जाने के इच्छुक लोगों को अब शहर के बाजार में ही शराब मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि इन दुकानों के खुलने से सरकार की आमदनी भी बढ़ेगी। 

 बता दें कि चंडीगढ़ में ठेकों के अलावा शराब की दुकानें पहले से ही खुली हुई हैं। इन दुकानों में विदेशी स्कॉच के साथ बीयर मिलती हैं। पंजाब सरकार इसी व्यवस्था को सूबे में लागू करते हुए भीड़भाड़ वाले बाजारों में शराब और बीयर की दुकानों को अनुमति देगी।

चंडीगढ़ की तर्ज पर पंजाब के बड़े शहरों में खोली जाने वाली शराब की 'खास' दुकानें किसी बड़े शोरूम से कम नहीं होंगी। ग्राहक इन दुकानों में सजाए गए रैक से अपनी पसंदीदा शराब या बीयर खुद उठाएंगे और काउंटर पर जाकर भुगतान करेंगे। खरीदा गया सामान ज्यादा है तो दुकान के सर्विस ब्वाय उनकी गाड़ी में सामान रखने की सेवा भी उपलब्ध कराएंगे।

Latest News

Featured

You May Like