Jobs Haryana

KIA Electric SUV: किआ जल्द लॉन्च करेगी अपनी सबसे तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक SUV, 6 सेकंड में पकड़ लेगी 100kmpl की रफ्तार

 | 
KIA  Electric SUV: किआ जल्द लॉन्च करेगी अपनी सबसे तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक SUV, 6 सेकंड में पकड़ लेगी 100kmpl की रफ्तार
 

KIA  Electric SUV: किआ जल्द लॉन्च करेगी अपनी सबसे तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक SUV, 6 सेकंड में पकड़ लेगी 100kmpl की रफ्तार

भारतीय बाजार में कई शानदार एसयूवी और एमपीवी पेश करने वाली दक्षिण कोरियाई कंपनी किआ जल्द ही बड़ा ऐलान कर सकती है। जानकारी के मुताबिक कंपनी त्योहारी सीजन के दौरान अक्टूबर महीने में भारत में नई कार लॉन्च कर सकती है। इसे किस सेगमेंट में लाया जाएगा, इसमें किस तरह के फीचर्स दिए जा सकते हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

आ सकती है नई कार

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में जानकारी दी जा रही है कि किआ अक्टूबर में घोषणा कर EV9 को पेश कर सकती है। इस कार को कंपनी ने जनवरी 2023 में आयोजित ऑटो एक्सपो में दिखाया था। जिसके बाद पिछले साल कुछ देशों में इसकी बिक्री भी हो रही है।

मिलेगी 541 KM की रेंज

किआ की ओर से EV9 को कुछ बाजारों में पेश किया गया है। इस कार को कंपनी ने अमेरिका में कई शानदार फीचर्स के साथ पेश किया है। सात सीटों के साथ आने वाली इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव जैसे विकल्पों के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा इसमें 76.1 kWh और 99.8 kWh क्षमता की बैटरी दी गई है। जो इसे 541 किलोमीटर तक की रेंज देती है।

किआ EV9 में लगी बैटरी 15 मिनट में 239 किलोमीटर की रेंज देती है। इसमें हाईवे ड्राइविंग पायलट सिस्टम, लेवल-3 ADAS, 19,20, 21 इंच के टायर, वर्टिकल हेडलैंप, स्टार मैप LED DRL, पुश बटन स्टार्ट, स्मार्ट की, ऑटो रेन सेंसिंग वाइपर, थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट वेंटिलेटेड और हीटेड सीट्स, डुअल सनरूफ, एंबियंट लाइट्स, 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12 इंच का हेड-अप डिस्प्ले, OTA अपडेट्स, 14 स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले, वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

छह सेकंड में 0-100 की स्पीड
इस एसयूवी में रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव के साथ दो मोटर ऑप्शन दिए गए हैं। जिसमें से एक मोटर 150 kW की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क देती है। इस मोटर से एसयूवी को 9.4 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा सकता है। दूसरी मोटर से इसे सिर्फ 8.2 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा सकता है। ऑल व्हील ड्राइव मॉडल में डुअल मोटर सेटअप भी मिलता है जो 283 किलोवाट की पावर और 600 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। जिसकी वजह से इसे छह सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा सकता है।

KIA  Electric SUV, KIA  Electric SUV hindi news, KIA  Electric SUV Today news, KIA  Electric SUV hindi news, KIA  Electric SUV ब्रेकिंग न्यूज

Latest News

Featured

You May Like