खेसारी ने काजल को गोद में ले लिया और बोले, छोटकी में डाल के, मोटकी में डाल के...
होली का त्यौहार आने वाला है. होली पर डांस करना चाहते हैं तो मिस न करें खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का ये गाना. दोनों रंगों से सराबोर हैं. खेसारी नशे में धुत्त होकर काजल से कहते हैं, 'छोटकी में डालने के बाद, बर्तन में डालने के बाद...'। काजल भी खेसारी की बातें सुनकर हैरान हो जाती हैं और फिर उनका पूरा सपोर्ट करती हैं.
इस भोजपुरी गाने में खेसारी और काजल का धमाकेदार डांस देखने लायक है. उनकी हाजिरजवाबी और अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया है. यही वजह है कि इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 41 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस गाने के बोल अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं. संगीत निर्देशक आर्य शर्मा हैं। इसमें सिंगर खेसरी लाल यादव के साथ खुशबू तिवारी केटी ने अपनी सुरीली आवाज दी है.