KBC Season 15: हरियाणा की इशिता व बॉलीवुड के महानायक कल होंगे आमने-सामने, जानें शो में क्या कुछ रहेगा खास

KBC Season 15: कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 15 शुरुआत से ही चर्चा में बना हुआ है। कई कंटेस्टेंट इस बार शो से भारी धन राशि जीत चुके हैं। वहीं, KBC 15 को उसका पहला करोड़पति भी मिल चुका है। लेकिन अब सभी को इंतजार है तो बस 7 करोड़ जीतने वाले प्रतियोगी का।
वहीं हरियाणा के डबवाली के चिर-परिचित मित्तlल (भगत) परिवार की बेटी इशिता मित्तल कल यानी 12 सितंबर (मंगलवार) को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के आमने-सामने होंगी। बिग ‘बी’ के सवालों का जवाब देने के लिए इशिता भी अब पूरी तरह तैयार दिख रही है।
29 साल की इशिता मित्तल, जो पंजाब हरियाणा व राजस्थान के सीमांत क्षेत्र से KBC की हॉट सीट तक पहुंचने वाली पहली नागरिक हैं। मंगलवार रात्रि को आने वाले उसके शो के लिए क्षेत्र के लोगों में काफी उत्सुकता देखी जा रही है।
वहीं इस पर उनके परिजनों का कहना है कि इशिता में अपनी प्रतिभा के प्रति एक जज्बा है, जिसके बलबूते वह आज हॉट सीट तक पहुंच सकी। उसने कोरोना काल के दौरान योगा व कुकिंग में निपुणता हासिल की। पेंटिंग उसका बचपन से उसका फेवरेट सब्जेक्ट रहा है। कहा जा रहा है कि KBC शो में भी वह अपने हाथ से पेंसिल-पेंटिंग की बनाई भगवान श्री गणेश जी की तस्वीर अमिताभ बच्चन को भेट करती हुई दिखेंगी।