Jobs Haryana

Kal Ka Mosam: हरियाणा में कल वोटिंग के दिन 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, देखें कहां-कहां होगी बारिश?

 | 
Kal Ka Mosam: हरियाणा में कल वोटिंग के दिन 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, देखें कहां-कहां होगी बारिश?

Kal Ka Mosam: हरियाणा में कल यानी 5 अक्टूबर को 90 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग का दिन है। कल सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। प्रदेश में इसके लिए 20,632 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इसके लिए पोलिंग टीमों को ईवीएम और वीवीपैट मशीनें देकर रवाना कर दिया गया है।

पोलिंग टीमों में शामिल कर्मचारियों को आज ही सूचना दी जा रही है कि उन्हें मतदान के दिन किस जगह के किस बूथ पर तैनात होना है। मतदान के दौरान इसकी फोटो खींचने और वीडियो रिकॉर्डिंग की मनाही होगी। मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।

इसके अलावा पहली बार पोलिंग टीमों को किट में शैंपू, ब्रश, साबुन और टूथपेस्ट भी दिया जा रहा है।

वहीं मौसम विभाग ने कल वोटिंग के दिन बारिश का अलर्ट दिया है। इस दौरान 18 जिलों में बारिश हो सकती है। 7 जिले ऐसे हैं, जहां 25 से 50% बारिश के आसार हैं। इनमें हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी, दादरी, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी शामिल हैं।

Latest News

Featured

You May Like